Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

अनुराग कश्यप के समर्थकों को लेकर पायल घोष ने कहा- ऐसा लगता है इन्होंने अपनी मां, बहन को धंधे में उतार दिया, विवाद शुरू

जब भी किसी मामले में बॉलीवुड हस्ती का नाम पुलिस जांच को लेकर सामने आता है तो उस स्टार के समर्थन और आलोचना में बॉलीवुड के कई‌ नाम सामने आते हैं जो स्वाभाविक है। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर मीटू के तहत आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के समर्थकों पर ही जमकर निशाना साधा है। पायल घोष ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, “जो लोग अनुराग कश्यप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जैसे उन्होंने अपनी मां, बहन, पत्नी और बेटी को इसी धंधे में उतार दिया है और उसे लगता है कि यह बॉलीवुड में कॉमन है।”

गौरतलब है कि विवेक तिवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने पायल घोष के दो साल पुराने ट्वीट का एक स्क्रीन शॉट शेयर कर अभिनेत्री पर निशाना साधा था। विवेक तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “वह ट्वीट, जिसे पायल घोष ने आसानी से डिलीट कर दिया।” पायल ने दो साल पहले अपने ट्वीट में लिखा था, “यहां कोई किसी का रेप नहीं करता। वे आप पर चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप असहज हैं तो पीछे हट जाइए। इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं है।”

 

बता दें कि 22 सितंबर को अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। अभिनेत्री का आरोप है कि अनुराग ने 2013 में वर्सोवा में करी रोड की एक लोकेशन पर उनका रेप किया था। 8 अक्टूबर को इस मामले में अनुराग कश्यप से पुलिस स्टेशन में करीब 8 घंटे पूछताछ हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपने खिलाफ एक साजिश बताया था।

बॉलीवुड में चल रही चर्चाओं पर गौर किया जाए तो कहा जा रहा है कि अनुराग कश्यप जल्द ही पायल घोष के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। जानकारी के मुताबिक, वे अब तक अपनी बेगुनाही के सबूत जुटा रहे थे, जिसमें उन्हें कामयाबी हासिल हुई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close