Breaking NewsFoodsTechTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीवायरलव्यापारसोशल मीडिया

‘बाबा का ढाबा’ के मालिक ने फेमस करने वाले यूट्यूबर गौरव के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देश की राजधानी नई दिल्ली के एक बुजुर्ग दंपति की माली हालत खराब होने और उनके द्वारा छोटे से ढाबे पर खाना नहीं बिकने पर भावुक कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद पूरे भारत से सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उस बुजुर्ग दंपति की सहायता करने की बात कही जा रही थी और बाद में आसपास के लोग उस ढाबे पर खाना खाकर, पैसे देते हुए इस दंपति का हौंसला बढ़ा रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम में विशेष भूमिका निभाई थी यूट्यूबर गौरव वासन ने, जिसने सबसे पहले इस बुजुर्ग दंपति का भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए इनकी सहायता के लिए लोगों से अपील की थी। मगर हैरान कर देने वाली बात यह है कि अब इस यूट्यूबर पर बुजुर्ग दंपति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

दिल्ली के मालवीय नगर में फेमस हो चुके भोजनालय ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ डोनेशन के पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। कांता प्रसाद ने गौरव पर आरोप लगाया है कि दान की राशि अपने और अपनी पत्नी के नाम पर मंगवा ली। मुझे सिर्फ 2,33,677 रुपये का चेक दिया गया है। हमने बैंक में चेक लगा दिया है।

कांता प्रसाद ने सीधे-सीधे अपने आरोप में कहा है कि यूट्यूबर गौरव ने किसी को बताया था कि हमारे खाते में 20 लाख रुपये हैं, वहां से यह बात लीक हुई है। गौरव को कैसे पता था कि मेरे खाते में कितने पैसे हैं? सारे पैसे उनके ही खाते में आए हैं। उन्होंने हमें बताया था कि सिर्फ 2 लाख रुपये आए थे। मेरे नाम पर आई मदद को उन्होंने खुद रख लिया। गौरव ने कहा था कि बाबा अपना खाता नंबर किसी को मत देना।

ब्लॉगर और यूट्यूबर गौरव वासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ‘8 अक्टूबर को जो 75 हज़ार कैश आया वो बाबा के बैंक खाते में जमा कर दिया गया है। बैंक ने उसी दिन हमें बताया कि बाबा के खाते में 20-25 लाख रुपए आ गए हैं, इसलिए बैंक खाता सीज कर दिया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे खाते में बाबा के नाम से 3 लाख से ज़्यादा पैसा आया। सारा पैसा बाबा को चेक, NEFT के माध्यम से दे चुका हूं।’
वहीं, गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने कोई बेईमानी नहीं की है, और अपनी बात को साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड करेंगे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close