Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा भी बनाएगा लव जिहाद पर कठोर कानून, गृहमंत्री अनिल विज ने दिए संकेत

देश में हिन्दू लड़कियों का गैर-हिंदू लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करने के नाम पर लगातार शोषण किया जा रहा है। बहुत से मामलों में पीड़िताओं की हत्या तक कर दी जाती है और जो जिंदा बचती हैं, समाज उनके लिए एक नर्क से कम नहीं होता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ऐलान के बाद अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी लव जिहाद पर कठोर कानून बनाने के संकेत दे दिए हैं। बता दें कि हरियाणा में निकिता हत्याकांड के बाद से लव जिहाद का मामला चर्चा में बना हुआ है और खट्टर सरकार पर एक कठोर कानून बनाने को लेकर चौतरफा दबाव बनाया जा रहा है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में लव जिहाद को रोकने के लिए कानून बनाने पर विचार की बात कह ट्वीट कर यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान किया था। सीएम योगी ने कहा कि इससे इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन भी होगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा। बता दें कि शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है।

विदित हो कि देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीते 26 अक्तूबर को बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर की तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी। तौसीफ ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब वह बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची थी। पहले तो मुख्यी आरोप तौसीफ और रेहान ने छात्रा को जबरदस्ती कार के अंदर डालना चाहा था, लेकिन निकिता के साथ मौजूद छात्रा ने हत्यारों का विरोध किया, जिसके बाद तौसीफ ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतका के पिता ने आरोपियों पर लव जिहाद का दबाव बनाने का मुद्दा उठाया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close