Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
KBC में बिग बी ने डॉ.बी.आर.अंबेडकर से संबंधित एक सवाल के ऑप्शन में दिए हिंदू धर्मग्रंथों के नाम, लोग करने लगे बिग बी को ट्रोल

लोगों को अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर अमीर बनने का सपना दिखाने वाले टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को कभी-कभी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। इन आलोचनाओं में केबीसी के हॉस्ट अमिताभ बच्चन बराबरी के हिस्सेदार माने जाते हैं। बहुत बार ऐसा हुआ है कि दर्शकों को केबीसी में पूछे गए किसी सवाल या उसके चार विकल्पों पर आपत्ति हो या फिर बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और हिंदी भाषा की जानकारी के लिए मशहूर हॉस्ट अमिताभ बच्चन की किसी टिप्पणी से लोगों में गुस्सा आया हो तो सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और शो की टीम को ट्रोल किया जाने लगता है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर शुक्रवार 30 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा कि ” 25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?” इस सवाल के चार विकल्प थे- A) विष्णु पुराण B) भगवत गीता C) ऋग्वेद D) मनु स्मृति। जिसका सही जवाब था मनु स्मृति
इस सवाल की वजह से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति शो पर कम्युनल होने का आरोप लगाया जा रहा है। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 में शुक्रवार रात टेलीकास्ट हुए कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में हॉट सीट पर सफाई कर्मचारी आंदोलन के फाउंडर बेजवाड़ा विल्सन और टीवी अभिनेता अनूप सोनी बैठे थे। जब यह विवादित सवाल पूछा गया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स बिग बी और केबीसी की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
A more relevant question that Sri @SrBachchan could ask in #kaunbanegacrorepati:
"With which religious community did Baba Saheb Ambedkar recommend complete population transfer during partition of India?"
A. Sikh
B. Christian
C. Jew
D. Muslim pic.twitter.com/J6Bjhahi3d— Gems of Bollywood (@GemsOfBollywood) October 31, 2020
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बिग बी के लिए लिखा है, “और ज्यादा प्रासंगिक सवाल, जो अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में पूछ सकते थे, “किस धार्मिक समुदाय के साथ बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत विभाजन के दौरान पूरी जनसंख्या के ट्रांसफर की सिफारिश की थी? A)सिख B) क्रिश्चियंस C)ज्यू D) मुस्लिम।”
Mr.Bachchan your question was totally biased. how did you gave only one religion scripture books in option? When you started question with "किस धर्म " word? क्यों बाकि धर्मों के धर्मग्रंथ का नाम लेने से डरते हो कि कहीं तुम्हारा भी फ्रांस जैसा हाल कर देंगे।
— Naveen Vashisth (@navi_vashisth01) October 31, 2020
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “मिस्टर बच्चन आप पूरी तरह बायस्ड हैं। आपने ऑप्शन में एक ही धर्म की किताबें कैसे दीं। जब आप ‘किस धर्म’ शब्द से शुरू करते हो, क्यों बाकी धर्मों के ग्रंथ का नाम लेने से डरते हो कि कहीं तुम्हारा भी फ्रांस जैसा हाल कर देंगे। इस विवादित सवाल से अमिताभ बच्चन से नाराज़ एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल उठाया है, “क्या अमिताभ बच्चन इस सवाल के विकल्प में भगवत गीता और ऋग्वेद की जगह बाइबिल और कुरान भी दिखा सकते थे?
KBC has been hijacked by Commies. Innocent kids, learn this is how cultural wars are win. It’s called coding. pic.twitter.com/uR1dUeUAvH
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 31, 2020
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम पर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने महानायक अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर निशाना साधते हुए लिखा है, “केबीसी को कम्युनिस्ट्स ने हाईजैक कर लिया है। मासूम बच्चे यह सीखें कि सांस्कृतिक युद्ध कैसे जीते जाते हैं। इसे कोडिंग कहा जाता है।”
खबर लिखे जाने तक कौन बनेगा करोड़पति की टीम और केबीसी के हॉस्ट अमिताभ बच्चन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।