Breaking NewsLife StyleTechTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीवायरलसोशल मीडिया
‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न’ विषय पर अंश फाउंडेशन ने आयोजित किया वेबिनार

अंश फाउंडेशन द्वारा समाज में तेजी से बढ़ रही एक गंभीर समस्या “यौन उत्पीड़न” पर शुक्रवार शाम को 6 बजे फेसबुक पेज पर वेबिनार का आयोजन किया। जिसकी वक्ता डॉक्टर संध्या आडवाणी जी रहीं। डॉक्टर संध्या ने सर्वप्रथम कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विषय में समझाया कि किस प्रकार मौखिक एवं शारीरिक रूप से ये उत्पीड़न होता है, किस प्रकार महिलाएं सहायता के लिए आवाज उठा सकती हैं।
कार्यस्थल पर इस प्रकार की घटनाएं महिलाओं को मानसिक रूप से कमजोर कर देती हैं जिससे उसके कैरियर पर प्रभाव पड़ता है। किस प्रकार पुरुषों के लिए ये समस्या बनती है, कैसे परिणाम हो सकते हैं जिससे उनके प्रोफेशनल जीवन पर काफी खराब असर पड़ता है। जो उन्हें अपराध की ओर अग्रसर करता है।
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न आजकल की बड़ी समस्या हो गयी है। इस सेशन में अधिक मात्रा में महिलाओं की भागीदारी रही, यह सत्र बहुत ही लाभदायक रहा। अंश फाउंडेशन की संस्थापक अंजली गुप्ता द्वारा संगठन के फेसबुक पेज पर समय-समय पर सामाजिक हित में ऐसे वेबिनार का आयोजन कराया जाता रहा है। जिसके तहत अलग-अलग दिन विशेषज्ञों को बुलाकर फेसबुक लाइव किया जाता है। जिससे समाज में लोगों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके।
अंश फाउंडेशन के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://www.facebook.com/officialanshfoundation/
अंश फाउंडेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें http://Www.anshfoundation.org.in