Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ललकारते हुए कहा, ‘मैं कुत्ता हूं, मेरे मालिक को उंगली दिखाने पर काटूंगा’

मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों के बीच नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए जुबानी तीर चला रहे हैं। मगर इन भाषणबाजी में शब्दों की मर्यादा भूलते जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मध्यप्रदेश के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला कर रहे हैं। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ जी मुझे कुत्ता बोल रहे हैं। ‘हां मैं हूं कुत्ता, क्योंकि मैं जनता का सेवक हूं।’

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, ‘कमलनाथ जी मुझे कुत्ता कहते हैं, हां मैं एक कुत्ता हूं, क्योंकि मैं लोगों का सेवक हूं, जनता मेरा मालिक है… क्योंकि एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है और अगर कोई भ्रष्ट और गैर-इरादतन नीतियां लाता है तो यह कुत्ता उस व्यक्ति पर हमला करता है। हां मैं कुत्ता हूं क्योंकि मेरा मालिक जनता है और मैं उसकी रक्षा करता हूं।’

बीजेपी के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा , ‘अन्नदाताओं, युवाओं, महिलाओं के लिए जब मैंने आवाज उठाई , तो मुझे सड़क पर उतरने को कह दिया गया। सिंधिया परिवार का इतिहास रहा है कि “प्राण जाए पर वचन न जाए” – मैं सिर्फ अकेला सड़क पर नहीं उतरा। बल्कि जनता के साथ वादाखिलाफी करने वाली सरकार को भी सड़क पर ला दिया।

बता दें कि शुक्रवार को अशोकनगर में आयोजित सभा में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने भाषण में कुत्ते का जिक्र किया था। कृष्णम ने कहा था कि जिस तरह से एक पिल्ले की रक्षा के लिए कुत्ता आगे आ जाता है, उसी तरह से यहां के विधायक को कार्रवाई से बचाने के लिए कुत्ता आ गया था। इस सभा के मंच पर कमलनाथ भी उपस्थित थे। माना जा रहा है कि उनका इशारा सिंधिया की तरफ था। शाढौरा में आयोजित सभा में सिंधिया ने कमलनाथ पर इसी बात का पलटवार किया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close