Breaking NewsTop Newsदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बिहार चुनाव में पप्पू यादव जनता को कर रहे थे संबोधित, अचानक मंच टूटने से आया हाथ में फ्रैक्चर

बिहार विधानसभा चुनाव में दिन-रात एक कर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। बिहार के दूसरे और तीसरे चरण की तैयारियां चरम पर है। इस कोरोनाकाल में कुछ नेता कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं तो बीजेपी नेता मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर नीचे उतरने समय अलग-अलग कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। जिसमें दोनों नेताओं और सहयात्रियों की बमुश्किल जान बची। अब जानकारी मिल रही है कि जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा में जिस मंच से पार्टी के प्रत्याशी को संबोधित कर रहे थे वो गिर गए। इस घटना में पप्पू यादव का हाथ टूट गया। उन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से पटना ले जाया गया है।
#WATCH: Stage collapses at Jan Adhikar Party leader Pappu Yadav's campaign rally in Muzaffarpur's Minapur Assembly Constituency.#BiharElections2020 pic.twitter.com/pZIfEINAm1
— ANI (@ANI) October 31, 2020
मुजफ्फरपुर के मिनापुर में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया वैसे ही मंच टूटकर गिर गया। इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। मंच टूटते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि जनसभा को संबोधित करने के लिए जब नेता पप्पू यादव स्टेज पर चढ़े तो उनके साथ कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मंच पर खड़े हो गए। मंच पर अचानक ज्यादा भार पड़ने की वजह से वह टूट गया। मंच टूटते ही सभी नीचे गिर गए। पप्पू यादव को चोट लगने के बाद सभा को कैंसिल कर दिया गया।
Bihar: The stage and tent set up for Jan Adhikar Party leader Pappu Yadav's campaign rally collapses.
He was addressing people in Muzaffarpur's Minapur Assembly Constituency.#BiharElections2020 pic.twitter.com/GBNnVKDIbH
— ANI (@ANI) October 31, 2020
जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को चोट लगने के बाद कार्यालय प्रभारी अजय जायसवाल के अनुसार इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया। बाएं हाथ पर प्लास्टर किया गया है। दर्द से कराहने के बाद भी पप्पू यादव वापस पटना नहीं लौटे। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई जन अधिकार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हल्की चोट लगी है।