Breaking NewsTop Newsक्राइमगुजरातछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश

कंगना राणावत ने सरदार पटेल की जयंती पर ट्वीट कर महात्मा गांधी और पूर्व पीएम नेहरू पर साधा निशाना, विवाद शुरू

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत अपने बयानों और ट्विट करने से नए-नए विवादों को जन्म देती रही हैं। पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र सरकार, बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा कलाकार को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणी करके विवाद खड़ा करती रही हैं। जिसके लिए कंगना राणावत के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में ही कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है जिसमें कंगना ने वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी ट्विट में कंगना राणावत ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना की भी कर दी।

 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने ट्विट करते हुए लिखा, “उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा। हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है।”

 

इसके बाद कंगना राणावत ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘वह भारत के असली लौह पुरुष हैं। मेरा मानना ​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें। यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी #SardarVallabhbhaiPatel.’

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (फाइल फोटो)

अभिनेत्री कंगना राणावत ने अपनी बात का अंत करते हुए ट्वीट में कहा, ‘भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है।’

बता दें कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 31 अक्टूबर को 145वीं जयंती है, जिसे पूरा देश ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे हुए हैं। यहां पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close