Breaking NewsTop Newsजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार ने दिया इस्तीफा

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार केके शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि केके शर्मा को केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
Sh. K. K. Sharma resigns as Advisor to Lieutenant Governor of J&K; appointed State Election Commissioner @diprjk
— Rohit Kansal (@kansalrohit69) October 30, 2020
सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक ट्वीट में कहा, ‘केके शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें केंद्रशासित प्रदेश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।’
जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त चुनाव आयुक्त केके शर्मा को शपथ दिलाते हुए केंद्र शासित प्रदेश के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा
कोविड-19 महामारी की गंभीरता को देखते हुए बाद में एक सादे समारोह में केके शर्मा को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पद की शपथ दिलाई और नयी नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी। जानकारी के मुताबिक, इस समारोह में उप राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान, राजीव राय भटनागर और बसीर खान, मुख्य सचिव बीवी आर सुब्रमण्यम और प्रशासनिक सचिव मौजूद थे।
जिला विकास परिषद के गठन के लिए सरकार द्वारा कानून में संशोधन करने के बाद शर्मा को राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वर्ष 1983 बैच के अरूणाचल प्रदेश, गोवा और मिजोरम केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी शर्मा को पिछले साल नवंबर में उप राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया था। शर्मा 30 साल के अपने करियर में दिल्ली और गोवा के मुख्य सचिव समेत विभिन्न पदों पर रहे। वह अपनी सेवानिवृत्ति के पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव थे । शर्मा चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार भी रह चुके हैं।