Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
BJP प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार करने पहुंची पहलवान बबीता फोगाट द्वारा दलित विरोधी बयान देने पर SC/ST एक्ट में मामला दर्ज

अपने पहलवानी दांव-पेंच से विरोधी पहलवानों को पटखनी देने वाली भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर खुद ही विरोधियों के निशाने पर आ जाती है। हरियाणा में सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं थीं। यहां 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बबीता फोगाट अपने भाषण में दलितों के बारे में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में फंस गई हैं। बबीता फोगाट द्वारा अपने भाषण में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर उनके खिलाफ हरियाणा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बीजेपी उम्मीदवार और अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ महिला पहलवान बबीता फोगाट
नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक एवं वकील रजत कलसन ने हांसी पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है। एडवोकेट कलसन ने कहा कि बबीता फोगाट वर्तमान में हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन हैं और हाल ही में वह बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार करने पहुंची थीं। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बबीता फोगाट ने अपने भाषण के दौरान अनुसूचित जाति समाज के लिए जातिसूचक ‘ढेड’ शब्द का इस्तेमाल किया। उनका कहना है कि इस शब्द का इस्तेमाल गाली के तौर पर इस भाषण में किया गया है। आगे एडवोकेट कलसन ने कहा कि इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे और उन्होंने भी बबीता की दलित विरोधी टिप्पणी पर कोई ऐतराज नहीं जताया, इस तरह से उन्होंने बबीता फोगाट की इस टिप्पणी को तसदीक करने का काम किया है। इसके चलते कलसन की तरफ से हांसी पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर अंतरराष्ट्रीय पहलवान और बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।
जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020
अधिवक्ता कलसन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बबीता फोगाट पहले भी कोरोना के मसले पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ देशविरोधी व अपमानजनक टिप्पणी कर चुकी हैं, जिसके बारे में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। अधिवक्ता रजत कलसन का आरोप है कि बबीता फोगाट ने अपने भाषण से दलित समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए नहीं तो दलित समाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बीजेपी नेत्री और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट (फाइल फोटो)
अंतरराष्ट्रीय स्तर की विजेता पहलवान बबिता फोगाट 2019 के विधानसभा में दादरी से चुनाव हार गई थीं। उल्लेखनीय है कि बरोदा विधानसभा सीट से 2019 में अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को भी हार का सामना करना पड़ा था। अभी लॉकडाउन के दौरान बरोदा सीट से कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था जिसके बाद अब यहां बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। बीजेपी+जेजेपी गठबंधन ने एक बार फिर योगेश्वर दत्त पर दांव खेला है तो कांग्रेस पार्टी ने इंदुराज नरवाल को मैदान में उतार फिर से बरोदा सीट को जीतने का सपना देखा है।