Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

शर्मनाक: गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल के ICU में भर्ती 21 साल की युवती से किया गया रेप

देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 44 स्थित फोर्टिस अस्पताल में टीबी के इलाज के लिए भर्ती युवती के साथ ICU में रेप करने का मामला सामने के बाद महिला सुरक्षा को लेकर हर कोई हैरान और परेशान है। क्या अब आईसीयू में भर्ती महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है? बताया जा रहा है कि छह दिन बाद होश में आई युवती ने बोलने में असमर्थ होने पर अपने पिता को लिखकर रेप होने और ज्यादती करने की बात बताई। पुलिस ने सुशांत लोक थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने 21 वर्षीय युवती टीबी रोग से पीड़ित है। सांस लेने में परेशानी होने पर उसे शहर के एक नामी अस्पताल में 21 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। युवती की हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उनकी बेटी होश में आई थी। वह बेटी से मिलने गए तो उन्हें लिखकर व इशारों में बताया कि उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न हुआ है।

पीड़ित युवती के पिता ने सुशांत लोक थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच वारदात होने की बात कही गई है। पीड़िता के पिता ने पुलिस से आग्रह किया है कि उनकी बेटी का मेडिकल सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों से कराया जाए।
युवती ने विकास नामक युवक पर शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस पीड़ित युवती के बयान लेने अस्पताल पहुंची थी लेकिन डॉक्टरों ने युवती के बयान देने की हालत में न होने की बात कही। पुलिस उपायुक्त मकसूद अहमद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी विकास अस्पताल का कर्मचारी है या नहीं, इस बारे में युवती के माता-पिता भी नहीं जानते। युवती के बयान देने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अस्पताल का रिकॉर्ड, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा ही है। फिलहाल पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं है। इस मामले में 376C के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

 

इस घटना के बारे में एसीपी गुरुग्राम उषा कुंडू ने बताया है कि रेप की जानकारी मिलने के बाद सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच जारी है। पीड़िता इस समय बयान देने की स्थिति में नहीं है। थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है।

इस पूरे घटनाक्रम पर अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को वह अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसके बाद वेटिंलेटर पर उसका इलाज चल रहा है। छह दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आरोप लगाया कि उसके साथ रेप हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच में पुलिस की हरसंभव मदद की जा रही है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close