Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आप नेता सत्येंद्र जैन से कोर्ट में मांगी बिना शर्त माफी, बंद हुआ मानहानि का केस

अक्सर नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर बिना तथ्यों के आरोप लगाने का मामला ‘मानहानि केस’ के रूप में न्यायालय में पहुंच जाता है। जिसके बाद चलती है तारीख पर तारीख। इन्हीं तारीखों से तंग होकर बाद में दोनों पक्ष समझौता करने के विकल्प पर विचार करते हुए मामले को बंद करने की न्यायालय से गुहार लगाते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 2017 में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर किया था। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाए थे।

जानकारी के मुताबिक, अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के बिना शर्त माफी मांगने के बाद अडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा ने मानहानि केस को बंद करने का आदेश दे दिया है। कोर्ट ने कहा, ‘आरोपी (मिश्रा) की तरफ से कहा गया है कि वह कोर्ट में बिना शर्त माफी का बयान पेश करेंगे। शिकायतकर्ता (जैन) ने भी कहा है कि अगर आरोपी कोर्ट में अपना बयान देते हैं तो वह मौजूदा शिकायत को वापस ले लेंगे।’ कोर्ट में मिश्रा और जैन के बयान दर्ज होने के बाद मैजिस्ट्रेट ने केस को बंद कर दिया।

 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोर्ट में दिए गए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के माफीनामे को ट्वीट कर कहा है कि उनके झूठे आरोपों से उन्हें और उनके परिवार को काफी दुख हुआ था। विदित हो कि आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी साबित होने पर अधिकतम 2 साल तक जेल की सजा हो सकती है।

बताया जा रहा है कि अपने माफीनामे में कपिल मिश्रा ने लिखा है, ‘मैं मौजूदा केस में आरोपी हूं। मैंने शिकायतकर्ता के खिलाफ जो भी आरोप लगाए थे वे राजनीति से प्रेरित और गलत थे। मैं शिकायतकर्ता से बिना शर्ता माफी मांगता हूं और भविष्य में यह दोबारा नहीं होगा। मैं अपने इस बयान को अपने ऑफिशल हैंडल्स के जरिए सोशल मीडिया पर भी पब्लिश करूंगा।’

बता दें कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने 2017 में आरोप लगाया था कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये रिश्वत की रकम दी थी। बीजेपी नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी दावा किया था कि जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रुपये मूल्य के एक जमीन सौदे को भी कराया था। इतना ही नहीं, मिश्रा ने तब सोशल मीडिया पर दावा किया था कि बस कुछ ही दिनों में जैन जेल के भीतर होंगे। उनके बयानों को लेकर आप नेता सत्येंद्र जैन ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही शुरू की थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close