Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
‘लक्ष्मी बॉम्ब’ फिल्म के नाम पर विवाद बढ़ता देख अक्षय कुमार ने बदला फिल्म का नाम

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की मुश्किलें लगातार बढ़ती देख अभिनेता अक्षय कुमार को आखिरकार फिल्म का नाम बदलना ही पड़ा। गौरतलब है कि फिल्म लगातार विवादों में फंसती जा रही थी। आए दिन इस फिल्म के टाइटल और इसकी कहानी को लेकर फिल्म के बहिष्कार की बातें की जाती रही हैं। बुधवार को शक्तिमान अभिनीत एक्टर मुकेश खन्ना ने लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म पर निशाना साधते हुए अक्षय कुमार की फिल्म के टाइटल पर ऐतराज जताया था। उऩ्होंने फिल्म का बहिष्कार करने को भी कहा था। गौरतलब है कि अखिल भारतीय राजपूत करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेजकर धमकी दी थी कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला जाता है तो इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, अब फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ नहीं बल्कि ‘लक्ष्मी’ के नाम से रिलीज होगी। गुरुवार को फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस सर्टिफिकेट लेने सेंसर बोर्ड गए थे। स्क्रीनिंग के बाद मेकर्स का सीबीएफसी के साथ डिस्कशन हुआ। ऑडियंस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर्स शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने इसके टाइटल को बदलने का फैसला लिया। अब फिल्म लक्ष्मी के नाम से रिलीज होगी।
फिल्म ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी (साभार:सोशल मीडिया)
इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेलर के रिलीज होते ही कई ट्विटर यूजर्स ने इस फिल्म पर ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। वैसे तो फिल्म के ट्रेलर को तारीफें भी मिल रही हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ट्वीट कर फिल्म के बारे में कहा, ” प्रिय अक्षय कुमार, बहुत ही गजब का ट्रेलर, मेरे दोस्त। इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता। ये बहुत बड़ी हिट होगी! काश ये सिनेमाघरों में रिलीज होती। तुम्हारी परफॉर्मेस आउटस्टैंडिंग है।हर किसी को शुभकामनाएं।”
बता दें कि यह फिल्म तमिल भाषा में बनी फिल्म कंचना की हिंदी रिमेक हैl इस फिल्म का निर्देशन राघव लारेंस ने किया हैl ओरिजिनल फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई थी और इस फिल्म का निर्देशन भी किया था अब देखना है कि क्या फिल्म का टाइटल बदलने के बाद भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं या नहीं?