Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया
अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के टाइटल पर मुकेश खन्ना ने जताया ऐतराज, पूछा- क्या ‘अल्लाह बॉम्ब’ नाम रख सकते हैं?

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। फिल्म लगातार विवादों में फंसती जा रही है। आए दिन इस फिल्म के टाइटल और इसकी कहानी को लेकर फिल्म के बहिष्कार की बातें की जाती रही हैं। अब हाल ही में शक्तिमान अभिनीत एक्टर मुकेश खन्ना ने लक्ष्मी बॉम्ब पर अपना निशाना साधते हुए अक्षय कुमार की फिल्म के टाइटल पर ऐतराज जताया है। उऩ्होंने फिल्म का बहिष्कार करने को भी कहा है।
https://www.instagram.com/p/CG1gJ9zpGvB/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
मुकेश खन्ना ने वीडियो संदेश जारी करते हुए ये सवाल उठाया है कि क्या लक्ष्मी बॉम्ब टाइटल से कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए? उन्होंने फिल्म को बैन करने की मांग नहीं की है लेकिन इसके टाइटल को बदलने की बात जरूर बोली है। मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है तो कह नहीं सकते कि कैसी है। इसलिए फिल्म को बैन की मांग तो ठीक नहीं है लेकिन इसके टाइटल पर ध्यान दें तो लक्ष्मी के साथ बॉम्ब जोड़ना एक शरारत जैसा लग रहा है। ये एक कॉमर्शियल सोच है। लेकिन क्या ऐसा होना चाहिए। मेरे हिसाब से नहीं। क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं? नहीं। तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे? ये चालाकी फिल्मी लोग इसलिए करते हैं कि वो जानते हैं कि इसमें शोर मचेगा। लोग चिल्लाएंगे, फिर चुप हो जाएंगे लेकिन लगे हाथों फिल्म का प्रमोशन हो जाएगा। फिल्म तो रिलीज होनी ही है। लोग टूट पड़ेंगे फर्स्ट शो थिएटर पर देखने के लिए कि क्या है इस फिल्म में? क्या है फिल्म के टाइटल का मतलब? ये होता आया है, होता रहेगा। इसे रोकना पड़ेगा !
फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी (साभार:सोशल मीडिया)
बच्चों के धारावाहिक शक्तिमान और महाभारत धारावाहिक में भीष्म पितामह के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि ये जनता ही कर सकती है। एक बात तो साफ है कि इन कॉमर्शियल लोगों में हिंदुओं का डर या खौफ रत्ती भर भी नहीं है। वो उन्हें सहिष्णु मानते हैं। सॉफ्ट टार्गेट समझते हैं। उन्हें पता है किसी और धर्म या संप्रदाय से ये पंगा लेंगे तो तलवारें निकल आएंगी। इसलिए गैर-हिंदुओं को लेकर ये फिल्म के टाइटल नहीं बनाते हैं।
बच्चों के मशहूर धारावाहिक शक्तिमान में अभिनेता मुकेश खन्ना (फाइल फोटो)
अपनी पोस्ट के आखिरी में मुकेश खन्ना ने लिखा, ‘कुछ लोग इसे लव जिहाद या इस्लामिक फंडिंग का नाम दे रहे हैं। हो सकता, नहीं भी हो सकता है। फिल्मों में 40 साल बिताकर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं हर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को हिट देखना चाहता है। इसलिए ऐसे पैंतरे लाता है। लक्ष्मी बॉम्ब उन्हीं में से एक है डिफ्यूज करो इसे।’