Breaking NewsTop NewsTravelउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, ट्विट कर दी जानकारी

बीजेपी के कई नेता कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से अधिकतर ठीक भी हो चुके हैं। बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

 

उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, यह कभी-कभी ही होता है जब मुझे कुछ ऐलान करते वक्त शब्द खोजने हों। इसलिए मैं इसे साधारण रखती हूं। मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनती है कि अपना टेस्ट जरूर कराएं। गौरतलब है कि स्मृति ईरान की कोरोना रिपोर्ट ऐसे समय पॉजिटिव आई है जब वह बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के दौरे पर एक्टिव रही हैं। स्मृति ईरानी ने मंगलवार को गोपालगंज में एक जनसभा को भी संबोधित किया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close