Breaking NewsTechTop NewsTravelक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीबिहारमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

अमीषा पटेल ने चिराग पासवान की लोजपा के उम्मीदवार पर लगाए ब्लैकमेल करने के आरोप, बोलीं- प्रचार के दौरान मेरे रेप की थी साजिश

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए नेताओं के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध चेहरे भी जुटे हुए हैं। किंतु फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के उम्मीदवार का चुनावी प्रचार करना कड़वे अनुभव वाला साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया है। इस वायरल ऑडियो में बात करने वाली महिला खुद को बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल बता रही हैं और लोजपा उम्मीदवार डॉक्टर प्रकाश चंद्रा पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। गौरतलब है कि समय भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

लोजपा पार्टी के उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में चुनाव प्रचार करती हुई बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल

जानकारी के मुताबिक, वायरल ऑडियो में अभिनेत्री अमीषा पटेल बोल रही हैं कि वह औरंगबाद के ओबरा विधानसभा सीट से लोजपा पार्टी के उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा के पक्ष में प्रचार करने के लिए गई थीं। इस दौरान उनका एक रोड शो हुआ था। ऑडियो में अमीषा पटेल कहती हैं कि प्रकाश चंद्रा काफी गंदे इंसान हैं। साथ ही झूठे और ब्लैकमेलर भी है। अमीषा पटेल ने आगे कहा कि प्रकाश चंद्रा ने मुझे काफी तंग करने की कोशिश की। बिहार आने का अनुभव काफी बुरा रहा। अमीषा पटेल ने यहां तक कहा कि मेरा रेप हो सकता था। लोजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए अमीषा पटेल ने कहा कि मुझे धमकी दी गई कि गांव में अकेले छोड़ दी जाऊंगी, मर जाओगी। उन्होंने कहा कि मैंने खुद अपने पैसे से फ्लाइट ली और मुंबई वापस आई हूं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर लोजपा प्रत्याशी और लोजपा पार्टी का अब तक कोई बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि सोमवार को ओबरा से लोजपा के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में सनरूफ कार से अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रोड शो भी किया था। इस दौरान कई जगहों पर पुष्प वर्षा करते हुए अमीषा पटेल और डॉ प्रकाश चंद्रा का स्वागत किया गया था। चुनावी मौसम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ऑडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close