Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने CM शिवराज सिंह के लिए कहा- कंस, शकुनि और मरीच को मिला दें तो बनता है शिवराज मामा

चुनावी सभाओं में नेताओं के भाषणों में गिरती मर्यादा पर चुनाव आयोग ठीक से कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसका परिणाम जनता के सामने है। राजनीतिक दलों के नेता जनता के हित की नीतियों पर चर्चा करने की बजाय एक-दूसरे पर ओछे बयान देकर टाइम पास करने में लगे हुए हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंश, शकुनि और मारीच से कर दी है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट के साथ कमलनाथ के लिए मैदान में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
करैरा विधानसभा में एक चुनावी सभा में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णन
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा विधानसभा के नरवर और सतनवाड़ा में कांग्रेसी नेता सचिन पायलट, आचार्य प्रमोद कृष्णनन कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णनन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद को मामा कहते हैं लेकिन पुराण में तीन मामाओं का जिक्र है। पहला मामा मारीच जिसने रूप बदलकर सीता माता का हरण कराया था। दूसरा मामा कंस, जिसने अपनी सत्ता को बचाने के लिए बहन के बच्चों को मार दिया और तीसरा मामा शकुनि। जो छल फरेब करके पांडवों का सर्वनाश करना चाहता था। लेकिन यदि इन तीनों मामाओं को मिला दें तो मामा शिवराज बनता है।
मुरैना-आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मारीच मामा-कंस मामा और सकुनी मामा के कमीनेपन के निचोड़ को बताया शिवराज मामा ! pic.twitter.com/OBDx6lJ2uZ
— Manoj jain (@ManojJa37766871) October 28, 2020
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा लेकिन वे कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कुछ नहीं बोले। सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज के शासनकाल में व्यापमं घोटाला हुआ, लेकिन आजतक किसी नेता को सजा तक नहीं मिली है। शिवराज ने प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं।
बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में जो आपत्तिजनक और शर्मनाक भाषण मुरैना जिले में कांग्रेस के मंच से दिया, वह निंदनीय है। अब कमलनाथ की जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश के भांजे-भांजियों से माफी मांगे। साथ ही कृष्णम के प्रचार करने पर रोक लगाएं। भाजपा चुनाव आयोग से आचार्य प्रमोद कृष्णम की शिकायत करेगी।