Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बिहार में प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की है मांग

बिहार विधानसभा चुनाव में युवा चेहरे के रूप में चर्चित प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को बिहार में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन जा रही थी। जिस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुष्पम प्रिया पहले भी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुकी हैं।
शिवहर – मैं तो कह ही रही हूँ कि राष्ट्रपति शासन के बिना फ़्री एंड फ़ेयर चुनाव संभव ही नहीं। पहले जंगलराज से मुक्ति राष्ट्रपति शासन में चुनाव से मिली थी तो जंगलराज 2.0 से मुक्ति भी राष्ट्रपति जी के शासन में ही मिलेगी। महामहिम, कुछ कीजिये, बिहार आपकी ओर देख रहा है। @rashtrapatibhvn
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 24, 2020
बिहार में निष्पक्ष चुनाव के लिए राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर पुष्पम प्रिया राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहती हैं और चाहती हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की निगरानी में हों। बता दें कि राजभवन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने लंदन से पढ़कर आईं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुष्पम प्रिया चौधरी की राजनीतिक पार्टी प्लुरल्स के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को भी लगातार धमकी मिल रही है और आरोप है कि पुलिस प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई है।