Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बिहार में प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की है मांग

बिहार विधानसभा चुनाव में युवा चेहरे के रूप में चर्चित प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को बिहार में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन जा रही थी। जिस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुष्पम प्रिया पहले भी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुकी हैं।

 

बिहार में निष्पक्ष चुनाव के लिए राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर पुष्पम प्रिया राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहती हैं और चाहती हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की निगरानी में हों। बता दें कि राजभवन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने लंदन से पढ़कर आईं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुष्पम प्रिया चौधरी की राजनीतिक पार्टी प्लुरल्स के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को भी लगातार धमकी मिल रही है और आरोप है कि पुलिस प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close