Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

चिराग पासवान ने जेडीयू पर किया पलटवार, कहा- मैं जमूरा तो क्या आप प्रधानमंत्री मोदी को कह रहे हैं मदारी?

बिहार विधानसभा चुनाव में गिरती भाषाई मर्यादा में अब नेताओं ने पीएम मोदी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बिहार के जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमला बोला है। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जेडीयू के लोग मेरे बहाने पीएम का अपमान कर रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि जेडीयू के मंत्री मुझे जमूरा कह रहे हैं अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है? उन्होंने कहा कि मेरे बारे में कहा जाता है कि मेरे पीछे पीएम नरेंद्र मोदी हैं। ऐसे में यह मुझे जमूरा कह कर पीएम नरेंद्र मोदी को भी मदारी कह रहे हैं। चिराग ने आगे कहा कि जेडीयू के लोग आज मेरे ऊपर बयान पर बयान देते हुए मुझे अपमानित कर रहे हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर दिए गए उस बयान जिसमें जेल भेजने की बात कही गई थी पर कहा कि अभी तो मैंने सिर्फ जांच की ही बात की है। इतने में ही मुख्यमंत्री और जेडीयू में बेचैनी बढ़ने लगी है। चिराग ने फिर दोहराया कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जांच में दोषी पाए जाएंगे तो जेल भेजे जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (फाइल फोटो)

दिवंगत लोजपा नेता रामविलास पासवान के राजनीतिक वारिस चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘सात निश्चय योजना’ पर भी बड़ा हमला करते हुए कहा कि बिहार में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है बिहार में रोजाना टंकी बन रही हैं और टूट जा रही हैं। आज बिहार में नली,गली और जल नल योजना का क्या हाल है यह बात किसी से छिपी नहीं है।

चिराग पासवान ने पूछा है कि अगर नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डर क्यों रहे हैं। चिराग ने युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर कहा कि युवाओं के लिए बिहार सरकार ने अब तक क्या किया है आज युवा पढ़ाई रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। मंगलवार को पटना से चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले चिराग पासवान ने कहा कि मैंने मां सीता की जन्म स्थली सीतामढ़ी में उनका भव्य मंदिर बनाने का संकल्प ले लिया है इसके साथ ही चिराग ने यह भी कहा कि राम जन्मभूमि अयोध्या से सीता माता की जन्म भूमि सीतामढ़ी तक सिक्स लेन कोरिडोर भी बनवाऊंगा जिस से बिहार में पर्यटन और अन्य रोजगार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही युवाओं को नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे।

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगता है कि उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता गया और उन्हें पता नहीं लगा तो शायद 12 करोड़ बिहारियों में एक मात्र व्यक्ति मुख्यमंत्री हैं जिन्हें करप्शन का पता नहीं है। चिराग ने आगे कहा कि एक सीएम का 15 साल का कार्यकाल रहा है, वो भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रहे हैं। अगर आप भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं तो आपको भी जेल होगी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close