Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशमध्य प्रदेशवायरलसोशल मीडिया
ग्वालियर में 3 साल की मासूम से वसीम खान ने किया रेप, बच्ची का रोते हुए बुरा हाल

दिन-प्रतिदिन देश में मासूम बच्चों और महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं होने पर समाज के कुछ घटियापन वाले लोग उनके छोटे कपड़े पहनने का मुद्दा बनाते हैं। किंतु छोटी-छोटी बच्चियों के साथ तो यह मसला भी नहीं है फिर भी ये मासूम बच्चों वाले समाज में सुरक्षित नहीं हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के महानगर इलाके में केवल 3 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी ऑटो चालक वसीम खान ने घिनौनी हरकत की है।
उल्लेखनीय है कि इस घिनौनी घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। घटना की शुद्धता को देखते हुए देर रात एसपी अमित सांघी भी मौके पर पहुंच गए हैं और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को विकल्प दिए जा रहे हैं। एहतियातन शनिवार को पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई। बताया जा रहा है कि वसीम खान नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दरिंदा तीन साल की बच्ची को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और घर से थोड़ी दूर खड़े ऑटो में गलत काम किया। बच्ची जब दर्द से चीखने लगी तो दरिंदा उसे छोड़कर भाग गया। खेलकूद वाले बचपन में घिनौनी हरकत को अनुभव करने वाली मासूम बच्ची जब घर पहुंची ताे अपनी दादी से लिपटकर रोने लगी। उसकी फ्रॉक पर लगा खून देखकर परिजनों ने बच्ची से पूछा तो उसने पड़ोसी अंकल के बारे मेें बताया। इसके बाद बच्ची के परिजन थाने पहुंचे। जहां से बच्ची को हस्पताल भेजा गया, तब तक लाेगाें ने आरोपी को पकड़कर गुस्से में जमकर पीटा। माैके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे छुड़ाया और गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी को जब थाने लाया गया तो तीन साल की मासूम बच्ची आरोपी को देखकर बुरी तरह सहमी गई और चीखकर बोली- अंकल बहुत गंदे हैं। बच्ची की हालत देखकर फिर से उसके परिजन आक्रोशित हो गए। जैसे तैसे इन्हें समझाया और आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को दूसरे थाने भिजवा दिया। जानकारी के मुताबिक, बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी वसीम खान पर पहले से ही ग्वालियर थाने में मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। पड़ोस में रहने वाली एक युवती को भी वह परेशान करता था। इसके चलते युवती के परिजनों ने उसे पीटा था।
सीएसपी ग्वालियर नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सागरनगर में रहने वाली 3 वर्षीय मासूम बच्ची पड़ोस के बच्चों के साथ शुक्रवार रात करीब 10 बजे माता के मंदिर में खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला एक ऑटो चालक वसीम पुत्र सत्तार खान (32) आया। बच्ची को इशारा कर बुलाया। वह ऑटो में घुमाने के बहाने बच्ची को अपने साथ ले गया था। मंदिर से लगभग 200 मीटर दूर खड़ी ऑटो में बच्ची को ले गया और यहां बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा। दर्द से तड़पती हुई बच्ची ने दौड़ की कोशिश की तो उसका मुंह दबा दिया। बच्ची के साथ उसने बहुत जीनदती की। बच्ची कुछ देर बाद रोते हुए अपने घर पहुंची। यहाँ एक कमरे में उसकी दादी बैठी थीं, उन्हें लिपटकर रोने लगीं। बच्ची की फ्रॉक पर खून लगा था। जब बच्ची की दादी ने उससे पूछा तो रोते हुए पूरी घटना बताई।