Breaking NewsTechTop Newsक्राइममध्य प्रदेशवायरलसोशल मीडिया
दो पत्नियों से शारीरिक संबंध बनाते वक्त APP पर Live Streaming करके पति कमाता था लाखों रूपए, गिरफ्तार

पति-पत्नी के बीच प्यार, विश्वास की डोर का मजबूत होना ही उनके रिश्ते की उम्र तय करता है। किंतु समाज में ऐसे मामले भी बढ़ते जा रहे हैं जहां एक-दूसरे के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है और पारिवारिक अपराध से संबंधित मामले बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक युवक द्वारा अपनी दो पत्नियों से सेक्स के वीडियो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाइव शेयर करके लाखों रुपए कमाने का घिनौना मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक 10वीं पास है जिसने दो युवतियों से शादी कर रखी है। युवक ने कई डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बना रखे थे। पुलिस का कहना है कि उसने अपने प्रोफाइल पर मेन्यू लगा रखे थे और अलग-अलग वीडियो और शो के लिए 500 से लेकर हजार रुपये तक चार्ज करता था।
बताया जा रहा है कि इस घिनौनी हरकत में युवक अपनी दोनों पत्नियों से सेक्स के दौरान लाइव वीडियो को विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शेयर करके पैसे कमाने में लगा था। सेक्स के लाइव शो के जरिये वो अब तक लाखों रुपये कमा चुका था। उसकी दो पत्नियों में से एक पत्नी को इस बारे में पहले से मालूम था कि उसका पति उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए लाइव वीडियो शेयर करता है मगर युवक उसे आर्थिक तौर पर बेहतर भविष्य के तर्क देकर मना लेता था। लेकिन आरोपी की दूसरी पत्नी को जब इसके बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत कर इस असामाजिक गतिविधि का पर्दाफाश कर दिया।
विदिशा पुलिस के अनुसार एक शादीशुदा शख्स ने कृपालु महाराज की अनुयायी के साथ फर्जी खुद को बतौर माधव महाराज पेश कर झांसे में लिया और उसके साथ शादी कर ली। इससे पहले भी वो एक युवती से शादी कर चुका था। दूसरी पत्नी के रूप में झांसे में लेकर शादी के बाद युवती के साथ जब युवक ने सेक्स के अश्लील वीडियो ऑनलाइन बेचना शुरू किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। विदिशा की सिविल लाइन पुलिस के अनुसार युवक ने एक युवती को बहला-फुसलाकर उसका उसका शारीरिक शोषण किया। उससे शादी की और फिर अपनी ही पत्नी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन बेचने लगा। उसने ‘ऑनलाइन सेक्स’ परोसते हुए कुछ ही महीनों में लाखों रुपये कमा लिए। उसके इस काले कारनामों से पर्दा तब उठा जब पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने अब शिकायत की जांच करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी विकास पांडे के अनुसार आज्ञाराम कॉलोनी में रहने वाले चंद्रजीत अहिरवार और माधव को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पांडे के अनुसार आरोपी युवक पहले शादीशुदा था, इसके बावजूद उसने फेसबुक पर ललितपुर की एक युवती काे झांसे में लिया और उससे भी शादी की। एक आध्यात्मिक गुरु के नाम से उसको धोखे में लेकर शादी रचाई और फिर एक टैंगो ऐप के जरिए उस युवती के साथ सेक्स करते हुए निजी वीडियो को ऑनलाइन सेक्स के रूप में परोसना शुरू कर दिया। इसके जरिये उसने 3 बैंक खातों में 6 लाख से ज्यादा रुपये जुटा लिए। पुलिस ने आरोपी युवक के तीन बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं। इस केस में भारतीय दंड संहिता औऱ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।