Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमदेशराजनीतिवायरलविदेशसोशल मीडिया
ताजमहल में हिंदूवादी संगठन के नेता ने फहराया भगवा झंडा, किया शिव चालीसा का पाठ

विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल में दशहरे के पर्व पर एक हिंदूवादी संगठन के युवकों ने ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर भगवा ध्वज लहराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वहां शिव चालीसा भी पढ़ा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हंगामा मच गया है। जानकारी के मुताबिक, झंडा लहराने के दौरान सीआइएसएफ जवानों ने उक्त युवकों को पकड़ा भी था, लेकिन बाद में उन्हें पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीआइएसएफ संभालती है। कोरोनाकाल में पर्यटकों की स्पर्श मुक्त सुरक्षा जांच की जा रही है। इसके चलते हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रविवार को ताजमहल में शिव चालीसा और भगवा ध्वज लेकर प्रवेश करने में सफल हो गए। उन्होंने स्मारक में शिव चालीसा का पाठ किया और उसके बाद पार्क में लगी बेंच के पास खड़े होकर भगवा ध्वज भी लहराया।
इस वायरल वीडियो में भगवा ध्वज लहराने वाले युवक की पहचान हिंदू जागरण मंच (युवा) के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर के रूप में हुई है। गौरव ठाकुर के मुताबिक वो दोपहर में ताजमहल गए थे। ये शिव मंदिर तेजो महालय है इसलिए उन्होंने वहां शिव चालीसा का पाठ कर भगवा ध्वज लहराया। कई नेता वर्षों से इसे शिव मंदिर कह रहे हैं। बड़ा दुख होता है कि इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई है, इसकी जांच कराना जरूरी है। बता दें कि हिंदू जागरण मंच के युवा जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर पिछले पांच सालों में लगभग 5 बार ताजमहल के अंदर शिव चालीसा का पाठ और भगवा झंडा लहरा चुके हैं।
इस वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण को लेकर सीआइएसएफ कमांडेंट राहुल यादव ने कहा कि वायरल हुए इस वीडियो की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें कि ताजमहल में भगवा ध्वज लहराने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ताजमहल में समय-समय पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लहराकर हुए ताजमहल में शिवलिंग होने की जांच का मुद्दा उठाया है।