Breaking NewsBusinessLife StyleTop NewsWorldक्राइमदेशनई दिल्लीवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया

मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी के साथ अमेरिका में हुआ नस्लीय भेदभाव, रेस्त्रां ने परिवार संग बाहर निकाला

भारत में जातिगत और धार्मिक आधार पर भेदभाव और प्रताड़ित करने की खबरें देखने और सुनने को मिलती रहती हैं। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि सामाजिक आधार पर हम अभी भी कई दशकों पीछे हैं। किंतु अमेरिका जैसे विकसित देश में नस्लीय आधार पर भेदभाव करने की खबरें हैरान और परेशान करती हैं कि आखिर ये देश हर स्तर पर अन्य बहुत से देशों के लिए आदर्श है किन्तु सामाजिक स्तर पर अभी भी विकसित नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक, देश के मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अमेरिका के एक रेस्त्रां में नस्लभेदी व्यवहार होने का आरोप लगाते हुए ट्विट किया है। अनन्या ने ट्वीट कर बताया कि वॉशिंगटन के स्कोपा इटैलियन रूट्स रेस्त्रां ने उनको परिवार के साथ बाहर निकाल दिया।

अनन्या बिड़ला ने रेस्टोरेंट (ScopaRestaurant) को टैग करते हुए ट्वीट में अपने साथ हुए इस नस्लीय भेदभाव के अनुभव के बारे में बताया, ‘रेस्तरां स्कोपा इटैलियन रूट्स ने सचमुच मुझे और मेरे परिवार को उनके परिसर से बाहर निकाल दिया। बेहद नस्लभेदी, इस बाद का बहुत दुख हुआ। आपको वास्तव में अपने ग्राहकों के साथ सही तरीके से व्यवहार करना चहिए। यह ठीक नहीं है।’

मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अपने अगले ट्वीट में बताया कि वेटर ने उनकी मां के साथ असभ्य व्यवहार किया। आगे उन्होंने लिखा, ‘हमने आपके रेस्त्रां में खाने के लिए 3 घंटे इंतजार किया। शेफ एंटोनियों आपके वेटर जोशुआ सिल्वरमैन का व्यवहार मेरी मां के लिए बेहद असभ्य था, जो नस्लवादी था। यह ठीक नहीं है।’

आदित्‍य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला है। नीरजा बिड़ला ने भी एक ट्वीट में रेस्‍टोरेंट पर उनके साथ सही व्‍यवहार नहीं करने का आरोप लगाते हुए लिखा, ‘बेहद चौकाने वाला..@ScopaRestaurant की ओर से बेहद खराब व्‍यवहार। आपको अपने कस्‍टमर्स के साथ इस तरह का व्‍यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है।

बता दें कि अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी है और सिंगर हैं। अनन्या बिड़ला का पहला गाना लिविन द लाइफ 2016 में आया था। इस गाने के बाद उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बतौर सिंगर साइन किया था। इसके अलावा वह ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ भी हैं। लैक्मे फैशन वीक 2017 में अनन्या की परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई थी।

अनन्या बिड़ला के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटी इस व्यवहार का विरोध करते हुए अनन्या बिड़ला के समर्थन में आ गए हैं। टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा कि ये शर्म की बात है कि आपके साथ ऐसा व्यवहार हुआ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close