Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
चिराग पासवान ने कहा- अगर हमारी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे सलाखों के पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल अपनी सरकार और संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा करने की बजाय विपक्षी पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में मस्त हैं। बिहार के बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि अगर लोजपा सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेल में होंगे।
#WATCH Chirag Paswan is making a promise to you today – the corruption in '7 Nischay' (scheme) will be probed when LJP comes to power & those at fault, whether it is CM or any official, will be sent to jail: LJP chief Chirag Paswan at a campaign in Dumraon, Buxar#BiharElections pic.twitter.com/emtgyvtTdA
— ANI (@ANI) October 25, 2020
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के राजनीतिक वारिस चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर चाहे जो भी जिम्मेदार हो, नीतीश कुमार या अधिकारी, वो सलाखों के पीछे होंगे। पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि बिहार में शराब बंदी पूरी तरह से फेल हो गई है। पूरे राज्य में अवैध शराब बेची जा रही है। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भाजपा समर्थकों से कहा कि नीतीश कुमार से मुक्ति पाने के लिए लोजपा को वोट जरुर दें।
रविवार को चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा- ‘आप सभी से अनुरोध है कि जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उन स्थानों पर बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें व अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी को वोट दें। आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार बनेगी।’