Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बिहार की प्रदेश भाजपा मंत्री अमृता भूषण को किडनैप करने की मिली धमकी, बिहार में कल एक विधायक उम्मीदवार की हुई थी हत्या

बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप से अलग प्रचार-प्रसार आपराधिक रूप लेता जा रहा है। बिहार की शिवहर विधानसभा सीट से जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रदेश की राजनीति अभी इस हत्या के खौफ से उभरे भी नहीं थी कि अब एक महिला नेता को किडनैप करने की धमकी का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार प्रदेश भाजपा की मंत्री अमृता भूषण से जबरन रुपए मांगे जा रहे हैं और उन्हें किडनैप करने की धमकी दी जा रही है। रुपए नहीं देने पर महिला नेता को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए ये धमकी भरे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। लगातार अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कॉल की गई हैं। रविवार की सुबह बिहार की प्रदेश भाजपा मंत्री अमृता भूषण कुम्हरार स्थित अपने घर पर थीं। भूषण के अनुसार सबसे पहले सुबह 10 बजे के करीब उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से फोन आने शुरू हो गए। मोबाइल नंबर 7292885504, 9534668772 से कॉल करने के अलावा इंटरनेट कॉल से भी धमकी दी गई है। दोपहर में 9534668772 से व्हाट्सएप मैसेज कर धमकी दी गई है। काफी सारे अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। जब मैसेज के जरिए भाजपा की महिला नेता ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत करने और सभी अनजान नंबरों को जांच के लिए देने की बात कही तो इस पर भी उन्हें अपशब्द कहे गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा बिहार प्रदेश मंत्री अमृता भुषण (फाइल फोटो)

अचानक हुए इस तरह के घटनाक्रम से घबराई अमृता भूषण ने इस मामले की जानकारी तत्काल पटना पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी। साथ ही साइबर सेल के जन सुरक्षा केंद्र पर ऑनलाइन कंप्लेन भी कर दी है। अमृता भूषण का कहना है कि न तो उनका किसी से रुपयों को लेकर कोई विवाद है और न ही उन मोबाइल नंबरों को वो जानती हैं, जिनसे उन्हें कॉल की जा रही है। इस मामले की असलियत अब पटना पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे नेता अब डर के साए में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close