Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश
‘सावधान इंडिया’ फेम अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को NCB ने ड्रग मामले में किया गिरफ्तार, एनसीबी ने पकड़ा है रंगे हाथों

ड्रग मामले को लेकर बॉलीवुड की अनेक नामचीन हस्तियां एनसीबी के निशाने पर आ चुकी हैं। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में चल रही जांच अचानक ड्रग एंगल की ओर मुड़ गई और मुंबई की मायावी दुनिया में खलबली मची हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ड्रग्स एंगल की जांच करने के दौरान एक और ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई जोनल यूनिट की एक टीम ने माछीमार, वर्सोवा में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान बताई जा रही है।
#UPDATE: Both sent to judicial custody till 8th November https://t.co/TfDOjIWCZ8
— ANI (@ANI) October 25, 2020
एनसीबी ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘मुंबई जोनल यूनिट की एक टीम ने माछीमार, वर्सोवा में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और कल उनके कब्जे से 99 ग्राम गांजा जब्त करने में सफल रही। दो व्यक्तियों- एक फैसल और टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें अदालत में पेश किया गया।’ अदालत ने रविवार को दोनों को 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली प्रीतिका चौहान ने टीवी शो ‘संकटमोचन महाबली हनुमान, सावधान इंडिया और जग जननी मां वैष्णोदेवी’ जैसे प्रसिद्ध शो में काम किया हुआ है। वो साल 2015 से मनोरंजन जगत में सक्रीय हैं।
गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सामने आए ड्रग्स मामले में 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनसीबी ने इस मामले में बॉलीवुड की कई शीर्ष अभिनेत्रियों से पूछताछ भी की है।एनसीबी की टीम ने सिविल ड्रेस में मुंबई के वर्सोवा के दो इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को रंगे हाथों ड्रग्स खरीदते हुए पकड़ा है।
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की है। एनसीबी की टीम इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल, रिया चक्रवर्ती लगभग एक महीना जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर हैं।