Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

कांग्रेस विधायक राहुल हुए बीजेपी में शामिल, उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगा झटका

देश में चुनावों की तैयारियों के बीच नेताओं द्वारा एक पार्टी छोड़ने के बाद दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला सामान्य होता है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद संभलने का प्रयास कर रही कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका लगा है। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रविवार को कांग्रेस विधायक ने भोपाल में विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफ़ा सौंपा।

दमोह से विधायक राहुल लोधी के इस इस्तीफे के साथ ही विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों की संख्या में और कमी आ गई है। कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा कि ‘मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफ़ा दिया है।’ प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मीडिया को बताया कि राहुल लोधी दमोह विधानसभा से आते हैं। उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उनके इस्तीफे को स्वीकर कर कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है कि इस साल मार्च में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 15 महीने तक चली कमलनाथ सिंह की अगुवाई वाली सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही होगी और चुनाव परिणामों की घोषणा इसी दिन हो जाएगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट हैं। शनिवार तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 107, कांग्रेस के 88, बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) के 2, समाजवादी पार्टी (सपा) के 1 और अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों की संख्या 4 है। 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। राहुल लोधी के इस्तीफे के साथ ही अब विधानसभा में कांग्रेस के 87 विधायक शेष रह गये हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close