Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दामनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश
कंगना राणावत ने दशहरे के बहाने साधा संजय राउत और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना, कहा- पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है, साहस नहीं

देश में आज सोशल मीडिया पर हर कोई दशहरा पर्व पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं। वहीं अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने ट्विट कर एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार से पंगा ले लिया है। अपने ट्वीट के जरिए शिवसेना नेता संजय राऊत और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कंगना ने लिखा, ‘मेरा टूटा हुआ सपना तुम्हारे चेहरे में हंस रहा है संजय राउत, पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन साहस को नहीं। बंगला नंबर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत मना रहा है।’
My broken dream smiling in your face Sanjay Raut, Pappu sena could break my house but not my spirit, Banglow number 5 is celebrating the triumph of good over evil today #HappyDussehra pic.twitter.com/2i4OnxiPeS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2020
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार महाराष्ट्र सरकार को घेर रही कंगना राणावत को अचानक तब निराशा हाथ लगी थी जब बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए अभिनेत्री कंगना राणावत के मुंबई ऑफिस में तोड़-फोड़ की थी। इसके बाद कंगना राणावत ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और मुआवजे की मांग की थी।
बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना राणावत अपनी बहन रंगोली के साथ (फाइल फोटो)
कुछ दिनों पहले कोर्ट के आदेश पर मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह और सांप्रदायिकता फैलाने का मामला दर्ज किया है। अब मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। किसानों के आंदोलन को लेकर भी कंगना राणावत के खिलाफ कर्नाटक में एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। फिर न्यायपालिका की अवमानना मामले में भी कंगना राणावत को समन भेजा जा चुका है।