Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दामनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश

कंगना राणावत ने दशहरे के बहाने साधा संजय राउत और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना, कहा- पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है, साहस नहीं

देश में आज सोशल मीडिया पर हर कोई दशहरा पर्व पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं। वहीं अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने ट्विट कर एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार से पंगा ले लिया है। अपने ट्वीट के जरिए शिवसेना नेता संजय राऊत और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कंगना ने लिखा, ‘मेरा टूटा हुआ सपना तुम्हारे चेहरे में हंस रहा है संजय राउत, पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन साहस को नहीं। बंगला नंबर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत मना रहा है।’

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार महाराष्ट्र सरकार को घेर रही कंगना राणावत को अचानक तब निराशा हाथ लगी थी जब बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए अभिनेत्री कंगना राणावत के मुंबई ऑफिस में तोड़-फोड़ की थी। इसके बाद कंगना राणावत ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और मुआवजे की मांग की थी।

बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना राणावत अपनी बहन रंगोली के साथ (फाइल फोटो)

कुछ दिनों पहले कोर्ट के आदेश पर मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह और सांप्रदायिकता फैलाने का मामला दर्ज किया है। अब मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। किसानों के आंदोलन को लेकर भी कंगना राणावत के खिलाफ कर्नाटक में एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। फिर न्यायपालिका की अवमानना मामले में भी कंगना राणावत को समन भेजा जा चुका है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close