Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

उपमुख्यमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर तंत्र मंत्र कर मरवाने का लगाया आरोप, बिहार की राजनीति में मचा हड़कंप

बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने का सिलसिला जारी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तंत्र मंत्र करने के आरोप लगाते हुए एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए हैं। उपमुख्यमंत्री मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा कि तीन साल पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुझे मारने की कोशिश की थी। इसके लिए उन्होंने तांत्रिक पूजा कराई थी। उन्हें जनता पर भरोसा नहीं है। यही वजह है कि तंत्र मंत्र और प्रेत साधना कराते हैं।

उपमुख्यमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद यादव के तंत्रमंत्र की कई कहानियां ट्विट्स में बताई हैं। बता दें कि इसके पहले नये साल पर नीतीश कुमार ने भी लालू प्रसाद यादव के तंत्र-मंत्र की कहानियां बताई थी, जिसके बाद खूब बयानबाजी का दौर चला था।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लिखा है कि लालू प्रसाद को जनता पर बिल्कुल भरोसा नहीं है, इसलिए वे तंत्र-मंत्र, पशुबलि और प्रेत साधना जैसे कर्मकांड कराते रहे। इसके बावजूद वे न जेल जाने से बचे, न सत्ता बचा पाये। वे अभी 14 साल जेल में ही काट सकते हैं।

कपड़े पहनने को लेकर भी आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव इतने अंधविश्वासी हैं कि उन्होंने न केवल तांत्रिक के कहने पर सफेद कुर्ता पहनना छोड़ा, बल्कि तांत्रिक शंकर चरण त्रिपाठी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया। उसी तांत्रिक ने विंध्याचल धाम( मिर्जापुर) में लालू प्रसाद से तांत्रिक पूजा करायी थी। वे तीन साल पहले मुझे मारने के लिए भी तंत्रिक अनुष्ठान करा चुके हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बीते समय की एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि साल 2009 में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने तारेगना पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब ग्रहण के समय बिस्कुट खा लिये थे, तब अंधविश्वासी लालू प्रसाद ने कहा था कि इससे अकाल पड़ेगा। इसके विपरीत बिहार में एनडीए शासन के दौरान कृषि पैदावार बढ़ी।

एक के बाद एक करके ट्विट कर रहे सुशील कुमार मोदी ने अन्य ट्वीट में लिखा कि साल 2005 में जब जनता ने लालू-राबड़ी के कुशासन को खारिज कर दिया, तब लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ने में डेढ़ महीने लगा दिये थे और बाद में कहा कि वे आवास की दीवार में ऐसी तंत्रसिद्ध पुड़िया रख आये हैं कि अब कोई वहां नहीं टिक पाएगा। उसी आवास में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल से बिहार की सेवा कर रहे हैं और राज्य विकास की मंजिलें तय कर रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे बिहार के उपमुख्यमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि 26 मई, 2014 को भाजपा के शीर्ष नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, तब लालू प्रसाद ने शपथ ग्रहण के मुहूर्त गोधूलि बेला को अशुभ बता दिया और कहा कि सरकार पांच साल नहीं चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारतीय राजनीति का परिदृश्य बदला, बल्कि भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार चलायी, जनता को जन-धन खाते दिये, नौ करोड़ गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये और सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब भी दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)

बिहार में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आगे लिखा कि तंत्र-मंत्र के अंधभक्त लालू प्रसाद यादव जिस मोदी- सरकार के बीच में गिरने के साथ देश में अस्थिरता की कुटिल कामना कर रहे थे, उसने विश्व में भारत का मान बढ़ाया और जनता के अपार समर्थन से शानदार वापसी भी की। देवी-देवता किसी की कुटिल कामना को सफल नहीं बनाते।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लिखा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के पहले रांची के केली बंगले में जेल मैन्युअल की धज्जी उड़ाते हुए नवमी के दिन तीन बकरों की बलि देने वाले हैं। उन्हें आभास हो चुका है कि हाशिये पर पड़े कुछ दलों से गठबंधन और बड़बोले वादे पार्टी की नैया पार नहीं लगा सकते।

बिहार चुनाव के दौरान उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपमुख्यमंत्री मोदी से बात की और उनका हालचाल जाना। सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close