Breaking NewsTop Newsदेशबिहारमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हुए कोरोना पॉजिटिव, बिहार चुनाव में हैं बीजेपी प्रभारी

कोरोनाकाल में देश में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी बीच बिहार में उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन एवं अन्य दिग्गज नेता कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रभारी की भूमिका निभा रहे देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में कहा है कि लॉकडाउन के समय से ही हर दिन लगातार काम करता आ रहा हूं लेकिन अब ऐसा लगता है कि ईश्वर चाहते हैं कि एक ब्रेक लूं। उन्होंने आगे लिखा है कि मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं आइसोलेशन में हूं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक दवाएं और उपचार ले रहे हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी के कई स्टार प्रचारक पहले से ही क्वारंटीन हो चुके हैं। बिहार में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे शामिल हैं। वहीं अब बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बाद अब बिहार में बीजेपी चुनाव प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीजेपी पार्टी के प्रचार-प्रसार को लेकर बड़ा झटका माना जा रहा है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close