Breaking NewsTechTop NewsWorldवायरलसोशल मीडिया
चर्च में पादरी ने आशीर्वाद देने के लिए उठाया हाथ तो बच्ची ने कर दिया Hi-Five, वीडियो देख आप भी मुस्कुराने लग जाएंगे

अक्सर कहा जाता है कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। कभी-कभी इन बच्चों द्वारा की गई हरकतों से अभिभावक थोड़े परेशान होते हैं तो बहुत बार इनकी नादानी देख दिल खुश हो जाता है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रखा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची की हरकत देख हर कोई मुस्कुराने लगता है। इस वायरल वीडियो में एक मासूम बच्ची अपनी मां के साथ चर्च गई हुई है। वहां के पादरी ने आशीर्वाद देने के लिए जैसे ही अपना हाथ उठाया तो बच्ची अपने पैरों की अंगुलियों पर खड़े होकर पादरी के साथ Hi-Five करने लगी।
Father is saying a blessing.
The innocence of a child.
They’re trying not to laugh.
Best thing you’ll see today… pic.twitter.com/8ueI8JLhnf
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) October 21, 2020
इस दौरान पादरी ने बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी को रोकने का प्रयास किया। बच्ची की ये हरकत देखकर उसकी मां भी मुस्कुराने लगती है और फिर बच्ची की मां उसका हाथ पकड़ते हुए उसे शांति से पादरी की प्रेयर सुनने के लिए कहती है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बेहद ही मजेदार वीडियो और बच्ची की मासूमियत भरा रिएक्शन तो लाजवाब है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्ची शायद ऐसा सोच रही है कि पादरी उसे गले लगाना चाह रहे हैं, इसलिए उसने हाई-फाइव कर लिया। बता दें कि बच्ची की ये मासूमियत इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है। यक़ीनन, इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो आप भी मुस्कुराने लगेंगे।