Breaking NewsTop Newsक्राइमजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

महबूबा मुफ्ती ने फिर दिखाए देश विरोधी तेवर, कहा-कश्मीर के अलावा नहीं उठाऊंगी कोई झंडा

बिहार विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की धारा 370 के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा टिप्पणी करने से खफा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को चेतावनी दी है। उन्होंने घोषणा कर डाली कि जब तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर से बहाल नहीं हो जाती, तब तक वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगी। इससे कश्मीर की राजनीति में खलबली मच गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय झंडे को भी खारिज कर दिया है।

महबूबा मुफ्ती ने अपने एक बयान में आगे कहा है कि आश्चर्य की बात है कि जब कभी-भी बीजेपी किसी चुनाव मैदान में उतरती है तो धारा 370 पर बयान देकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। इसका ताजा मामला तब दिखा जब पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से अपनी चुनावी सभा में धारा 370 को लेकर बयान दिया है। दरअसल केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये इस तरह के अनर्गल राग अलापती रहती है। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबरी मस्जिद के निकट ऐसा माहौल तैयार किया, जैसे मानों वह कभी थी ही नहीं। चीन का मसला उठाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ड्रैगन ने लद्दाख में 1000 वर्ग किमी से अधिक जमीन कब्जा ली है। यही नहीं, चीन ने जम्मू—कश्मीर से आर्टिकल 370 समेत भारत द्वारा किए गए परिवर्तनों का भी खुलकर विरोध किया है। महबूबा ने आगे कहा कि उनको यह बात भी माननी होगी कि जम्मू-कश्मीर कभी भी इंटरनेशनल लेवल पर इतना प्रसिद्ध नहीं था, जितना अब है।

गौरतलब है कि पिछले साल 5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और धारा 35ए को हटा दिया था। इसके साथ ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया था। इस दौरान सरकार ने किसी भी तरह की हिंसा या विरोध से बचने के लिए महबूबा समेत कश्मीर के कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया था। अब जबकि महबूबा को 434 दिन बाद रिहा किया गया है, तो उन्होंने धारा 370 की बहाली को लेकर एक नई मुहिम छेड़ दी है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close