Breaking NewsGamesIPL 2020Top Newsदेशनई दिल्लीवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के अस्पताल में हुए भर्ती

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व कप्तान को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा है। नई दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। बताया गया है कि अब वे पहले से बेहतर हैं।

‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से मशहूर कपिल देव ने 1983 के विश्व कप में भारत को वेस्टइंडीज पर जीत दिलाई थी और देश को विश्व कप विजेता बनाया था।

बॉलीवुड द्वारा फिल्म ’83’ के माध्यम से 1983 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत की कहानी को एकबार फिर से दोहराया जा रहा है। इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close