Breaking NewsTechTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश
कंगना राणावत ने आमिर खान को ‘इन्टॉलरैंस गैंग’ को लेकर टारगेट करते हुए किया ट्विट, लक्ष्मीबाई और सावरकर से की खुद की तुलना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत नए-नए पंगे ले रही है। बता दें कि कंगना राणावत के खिलाफ 10 दिन में 3 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इस बार अभिनेत्री पर न्यायपालिका का अपमान करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। आज शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना राणावत ने खुद की तुलना लक्ष्मीबाई और सावरकर से करते हुए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को टारगेट कर ट्विट किया है।
जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह केलिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गँग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में? @aamir_khan
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020
कंगना राणावत ने अपने ट्वीट में अभिनेता आमिर खान को टैग करते हुए टारगेट करने की कोशिश की है। कंगना राणावत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जैसा रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है। इन्टॉलरैंस गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इन्टॉलरैंट देश में?’ हालांकि कंगना के इस ट्वीट पर अब तक आमिर खान का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ 10 दिन के अंदर तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। करीब 10 दिन पहले देश में कृषि बिल को लेकर विरोध कर रहे किसानों को एक्ट्रेस कंगना राणावत ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने देश के किसानों को आतंकवादी कहकर उनका अपमान किया था। एक्ट्रैस के खिलाफ शिकायत करने वाले वकील एल. रमेश नाइक ने किसानों के अपमान के आरोप में तुमकुर (कर्नाटक) के क्याथासांद्रा थाने में कंगना राणावत के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। 5 दिन पहले कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेलर साहिल अशरफ अली सैयद की याचिका पर सुनवाई करते हुए बांद्रा कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। साहिल अशरफ अली सैयद ने एक्ट्रेस कंगना राणावत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर बॉलीवुड में धर्म के नाम पर फूट डालने का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए कंगना को 26 अक्टूबर और रंगोली को 27 अक्टूबर को बुलाया हुआ है। फिर न्यायपालिका के अपमान को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ तीसरी एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री कंगना राणावत अभी मनाली में अपने एक पारिवारिक समारोह में व्यस्त चल रही हैं।