Life StyleTop Newsदेशनई दिल्लीवायरलसमय विशेषसोशल मीडियाहरियाणा

गुरुग्राम के 91 वर्षीय बाबा सुबह 4 बजे उठकर देते हैं सड़क किनारे लगे पौधों में पानी, लोग करने लगे सम्मानित करने की मांग

कहा जाता है कि अपने परिवार के लिए तो हर कोई दिन-रात मेहनत करता है। किंतु बहुत कम ऐसे प्रेरणादायक लोग होते हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज के लिए काम करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर 91 वर्षीय बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सुबह 4 बजे उठकर सड़क के डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डालते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में बताया, ‘आपकी उम्र 91 साल है, कमर भी दुख्ती है। फिर भी, गुड़गांव में हर रोज सुबह 4 बजे पब्लिक रोड़ पर पौधों को पानी देने पहुंच जाते हैं। दिल से सलाम!’ उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो गया है।

देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले में रहने वाले 91 वर्षीय यह बुजुर्ग बाबा हर रोज सुबह 4 से 5 बजे सड़क किनारे लगे हुए पौधों को पानी देने निकल जाते हैं। उम्र की अधिकता के चलते बाबा की कमर में दर्द रहता है जिसके लिए वह बेल्ट भी पहनते हैं।

इसके बावजूद वो हर दिन अपने बुढ़ापे के एकमात्र सहारे छड़ी की सहायता से सड़क-डिवाइडर तक जाते हैं और उनमें लगे पौधों को पानी देते हैं। अब लोग उनके इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उन्हें सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close