Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश
कंगना राणावत पर लगा न्यायपालिका के अपमान का आरोप, अभिनेत्री कंगना के खिलाफ 10 दिन में दर्ज हुईं 3 FIR

अपने बयानों को लेकर पब्लिसिटी पाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत पर एक के बाद एक नई मुसीबतें आ रही हैं। बता दें कि कंगना राणावत के खिलाफ 10 दिन में 3 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इस बार अभिनेत्री पर न्यायपालिका का अपमान करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
Obsessed penguin Sena … Pappupro of Maharashtra, bahut yaad aati hai k-k-k-k-k-Kangana, koi baat nahin jaldi aa jaungi …. https://t.co/nwLyoq1J2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2020
गौरतलब है कि 10 दिन पहले कर्नाटक के तुमकुर में कंगना राणावत के खिलाफ किसानों को लेकर किए गए अपमानित भरे ट्विट करने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी। उसके बाद कंगना राणावत के खिलाफ दूसरी एफआईआर बांद्रा थाने में हुई, इस मामले में अभिनेत्री पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप लगा था। अब न्यायपालिका के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अपनी शिकायत में लिखा है कि अभिनेत्री कंगना राणावत के अंदर देश की विविधता और कानून का सम्मान नहीं है। यहां तक कि वे न्यायपालिका का भी मजाक उड़ाती हैं। बांद्रा कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए तो कंगना राणावत ने ‘पप्पू सेना’ टर्म का इस्तेमाल करते हुए न्यायपालिका के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक ट्वीट किए। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 10 नवंबर को अंधेरी कोर्ट में सुनवाई होगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत अपनी बहन रंगोली के साथ (फाइल फोटो)
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ 10 दिन के अंदर यह तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है। करीब 10 दिन पहले कृषि बिल को लेकर विरोध कर रहे किसानों को लेकर एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने देश के किसानों को आतंकवादी कहकर उनका अपमान किया था। एक्ट्रैस के खिलाफ शिकायत करने वाले वकील एल. रमेश नाइक ने किसानों के अपमान के आरोप में तुमकुर (कर्नाटक) के क्याथासांद्रा थाने में कंगना राणावत के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। 5 दिन पहले कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेलर साहिल अशरफ अली सैयद की याचिका पर सुनवाई करते हुए बांद्रा कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। साहिल अशरफ अली सैयद ने एक्ट्रेस कंगना राणावत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर बॉलीवुड में धर्म के नाम पर फूट डालने का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए कंगना को 26 अक्टूबर और रंगोली को 27 अक्टूबर को बुलाया हुआ है। अब न्यायपालिका के अपमान को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ तीसरी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री कंगना राणावत अभी मनाली में अपने एक पारिवारिक समारोह में व्यस्त चल रही हैं।