Breaking NewsBusinessTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बिहार में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में इनकम टैक्स का छापा, कार्यालय में खड़ी गाड़ी से लाखों रुपये की हुई बरामदगी

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में इनकम टैक्स ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, कार्यालय में खड़ी हुई एक गाड़ी से 8.5 लाख रुपए की बरामदगी हुई है।
जिसके बाद आयकर विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। आयकर विभाग की टीम ने सदाकत आश्रम में जांच करनी शुरू कर दी है और सदाकत आश्रम में मौजूद कई नेताओं से पूछताछ भी की गई है। इनकम टैक्स की टीम ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ भी की है।
Bihar: A team of Income Tax officials arrive at Congress' office in Patna to serve a notice to them after money was recovered from a vehicle parked outside their compound. One person detained outside the campus of the office, after Rs 8.5 Lakhs was recovered from him. pic.twitter.com/j3YqzTMBop
— ANI (@ANI) October 22, 2020
इसके अलावा बिहार में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में रूपए मिलने पर आयकर विभाग की टीम ने रणदीप सुरजेवाला से भी पूछताछ की है। यह जांच प्रक्रिया काफी घंटों तक कांग्रेस मुख्यालय में चली है। इनकम टैक्स की टीम ने सदाकत आश्रम पर नोटिस चिपका दिया है। इनकम टैक्स की इस छापामारी के बाद कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है। सदाकत आश्रम में मौजूद सभी नेता इस तरह एक्शन लिए जाने से अवाक हैं। हालांकि, आयकर विभाग की टीम ने अभी तक मामले पर कोई भी जानकारी नहीं दी है। बिहार कांग्रेस के लिए चुनाव के लिहाज से यह एक बड़ा झटका भी साबित हो सकता है।
They served notice after money was recovered from a vehicle outside the compound. No money recovered within the compound. We'll cooperate. 22 kg gold, 2.5 kg silver was recovered from BJP candidate from Raxaul. Why is IT not going there?: Congress' Bihar incharge Shaktisinh Gohil https://t.co/uxJyWmi3pF pic.twitter.com/EOYYis3zy3
— ANI (@ANI) October 22, 2020
आयकर विभाग की टीम ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ भी की है। वहीं शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि आयकर विभाग ने कैंपस के बाहर खड़ी गाड़ी से रुपये बरामद होने के बाद नोटिस दिया है।परिसर में खड़ी किसी भी गाड़ी से कोई पैसे बरामद नहीं हुआ है। हम लोग जांच में सहयोग करेंगे। लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि रक्सौल के भाजपा प्रत्याशी के पास से 22 किलो सोना बरामद हुआ तो आयकर विबाग की टीम वहां क्यों नहीं गई है। यह सब चल क्या रहा है?
इनकम टैक्स के अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक कांग्रेस के मुख्यालय में मौजूद लोगों से पूछताछ की और बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।