Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बीजेपी की नेता इमरती देवी ने अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह की बहन-बेटियों को बताया बंगाल की ‘आयटम’, वीडियो वायरल

कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने बीजेपी मंत्री इमरती देवी को आइटम कहकर एक नया विवाद शुरू कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की थी। वहीं, एक तरफ चुनाव आयोग ने इस मामले में कमलनाथ को नोटिस भेज कर 48 घंटे में जवाब तलब किया है। अब इमारती देवी ने एक बयान के दौरान कमलनाथ सिंह को बंगाली बताया और कहा कि वे बाहर से आए हैं और इस राज्य के मुख्यमंत्री बने। अब कुर्सी छिन गई है तो उनका दिमाग खराब हो गया है और कुछ भी बोल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ की मां और बहन के लिए कहा कि क्या कह सकते हैं उनकी मां और बहन बंगाल की ‘आइटम’ हो सकती हैं।
छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुँचने वाले, संसद के “वरिष्ठ” सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय माँ के लिये इमरती देवी के “मधुर”
वचन. pic.twitter.com/ch0aAIaLzO— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 21, 2020
मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री के इस बयान को लेकर लोग उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने इमरती देवी के इस बयान की निंदा की है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कमलनाथ की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर के डबरा में हुई एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने डबरा से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी को तंज भरे लहजे में ‘आइटम’ कहकर संबोधित किया था।