Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रचार को लगा झटका, शहनवाज हुसैन हुए कोरोना पॉजिटिव, डिप्टी सीएम मोदी और रूडी हैं क्वारंटीन

कोरोनाकाल के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रही बीजेपी के लिए बड़ा झटका लगा है। बिहार सरकार में सत्ता में वापसी के लिए उत्सुक एक के बाद एक चुनावी सभा कर रही बीजेपी पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।
I have admitted myself into AIIMS trauma centre.
I am feeling fine, nothing to worry about.— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) October 21, 2020
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वो सरकारी निर्देशों के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं। मैंने खुद को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, चिंता की कोई बात नहीं है।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)
बीजेपी के कई स्टार प्रचारक पहले से ही क्वारंटीन हो चुके हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे शामिल हैं। वहीं अब बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीजेपी पार्टी के प्रचार-प्रसार को लेकर बड़ा झटका माना जा रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।