Breaking NewsBusinessTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडिया

मोदी सरकार ने 30 लाख कर्मचारियों को दिया दिवाली बोनस का बेहतरीन तोहफा

कोरोनाकाल में देश के लाखों कर्मचारियों को त्यौहार पर खुशियां बांटने के ऐलान के रूप में मोदी सरकार ने आर्थिक राहत पैकेज देते हुए दिवाली बोनस देने का सराहनीय ऐलान किया है। मोदी सरकार ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। बता दें कि बोनस का यह पैसा एकमुश्त दिया जाएगा और सीधे डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए कर्मचारियों के खाते में पैसा जमा होगा। उल्लेखनीय है कि आज हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह सुखद सूचना देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते जहां केंद्रीय कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता रोक दिया गया था, अब उसके मिलने का रास्ता साफ हो सकता है। बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की घोषणा की थी। इस स्कीम के जरिए कर्मचारी एडवांस में 10 हजार रुपए ले सकते हैं। मोदी सरकार की तत्परता को लेकर संभावना जताई जा रही है कि विजयदशमी या दुर्गा पूजा से पहले ही केंद्र सरकार के 30 लाख कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान हो जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रॉडक्टिविटी और नॉन-प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दी है। इस घोषणा से 30 लाख नॉन-गजेटेड कर्मचारियों को फायदा होगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close