Breaking NewsBusinessTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडिया

हिन्दू सेना ने दी अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदलने की धमकी, फिल्म रिलीज होने पर मंडराया खतरा

फिल्मों के टाइटल और कहानियों को लेकर उड़ती अफवाहों को लेकर अक्सर राजनीतिक विरोध देखने को मिलता रहता है। कोरोनाकाल में लंबे समय के बाद फिल्मों की रिलीज पर शुरू हुई चर्चा विवाद का रूप लेती जा रही है।

फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अभिनेता अक्षय कुमार 

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब फिल्म के टाइटल पर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को प्रमोट किया जा रहा है। अब हिंदू सेना नाम के संगठन ने इसकी शिकायत केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से की है।

हिंदू सेना ने अपनी शिकायत में प्रमोटर्स, कलाकारों और क्रू के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और फिल्म के नाम को बदलने की मांग की है। हिंदू सेना का मानना ​​है कि फिल्म के नाम से हिंदू देवी ‘लक्ष्मी’ के नाम और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा है। हिंदू सेना ने अपने ऑफिशियल लेटर में यह भी धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जहां फिल्म की स्क्रीनिंग होनी है। साथ ही कहा कि अगर फिल्म के नाम में कोई भी बदलाव नहीं होता है तो वो फिल्म का बहिष्कार करेंगे।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने हर एक हिंदू से कहा है कि यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं जाता है तो इस फिल्म को बायकॉट किया जाए। बता दें कि इससे पहले फिल्म पर लव जेहाद को प्रमोट करने के भी आरोप लगते रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये आरोप लगे कि फिल्म में लड़का मुस्लिम किरदार है और लड़की हिंदू किरदार है। इस तरह ये फिल्म लव जेहाद को बढ़ावा देती है।

लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। चूंकि अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया में सभी सिनेमाघर खोले जा चुके हैं तो ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फिल्म की स्क्रीनिंग थिएटर्स में भी की जाए।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close