Breaking NewsBusinessTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडिया
हिन्दू सेना ने दी अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदलने की धमकी, फिल्म रिलीज होने पर मंडराया खतरा

फिल्मों के टाइटल और कहानियों को लेकर उड़ती अफवाहों को लेकर अक्सर राजनीतिक विरोध देखने को मिलता रहता है। कोरोनाकाल में लंबे समय के बाद फिल्मों की रिलीज पर शुरू हुई चर्चा विवाद का रूप लेती जा रही है।
फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अभिनेता अक्षय कुमार
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब फिल्म के टाइटल पर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को प्रमोट किया जा रहा है। अब हिंदू सेना नाम के संगठन ने इसकी शिकायत केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से की है।
Hindu Sena has given a complaint letter @PrakashJavdekar to take appropriate action against the promoters, cast and crew of the upcoming movie "Laxmmi Bomb" starring @akshaykumar and directed by Sh Raghava Lawrence for making mockery of Hindu Goddess Laxmi's name, @ANI pic.twitter.com/5UjVfXBNJB
— Vishnu Gupta🕉 (@VishnuGupta_HS) October 20, 2020
हिंदू सेना ने अपनी शिकायत में प्रमोटर्स, कलाकारों और क्रू के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और फिल्म के नाम को बदलने की मांग की है। हिंदू सेना का मानना है कि फिल्म के नाम से हिंदू देवी ‘लक्ष्मी’ के नाम और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा है। हिंदू सेना ने अपने ऑफिशियल लेटर में यह भी धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जहां फिल्म की स्क्रीनिंग होनी है। साथ ही कहा कि अगर फिल्म के नाम में कोई भी बदलाव नहीं होता है तो वो फिल्म का बहिष्कार करेंगे।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने हर एक हिंदू से कहा है कि यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं जाता है तो इस फिल्म को बायकॉट किया जाए। बता दें कि इससे पहले फिल्म पर लव जेहाद को प्रमोट करने के भी आरोप लगते रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये आरोप लगे कि फिल्म में लड़का मुस्लिम किरदार है और लड़की हिंदू किरदार है। इस तरह ये फिल्म लव जेहाद को बढ़ावा देती है।
Get up and get grooving with us! Yeh tha humara #MyBurjKhalifaDance, ab hai aapki baari to shake a leg and send us your atrangi entries using #MyBurjKhalifaDance, tag your friends and get a chance to be a part of an exclusive video call with Kiara and me! 💥🕺💃🏻 pic.twitter.com/ADsW9LZi6h
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 20, 2020
लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। चूंकि अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया में सभी सिनेमाघर खोले जा चुके हैं तो ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फिल्म की स्क्रीनिंग थिएटर्स में भी की जाए।