Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पल, मंच पर मची अफरातफरी

देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेताओं द्वारा वादे पूरे नहीं करने पर वोटर्स अपना गुस्सा निकालते हुए उक्त उम्मीदवार को वोट ना देकर किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को वोट दे देते हैं। किंतु कुछ लोग इस कदर नेताओं से निराश होते हैं कि कानून को ही अपने हाथ में ले लेते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बिहार विधानसभा चुनाव में, जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए औरंगाबाद पहुंचे थे और एक गुस्साए कार्यकर्ता ने उन पर चप्पल फेंक कर मारी।

बताया जा रहा है कि जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव मंच पर बैठकर अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे उसी दौरान किसी शख्स ने उनकी तरफ चप्पल उछाल दी। पहली चप्पल तेजस्वी के बगल से निकली। तेजस्वी यादव जब तक संभल पाते, तब तक दूसरी चप्पल आकर उन्हें लगी। जिसके बाद मंच पर हंगामा मच गया। हालांकि तेजस्वी यादव ने इस घटना को कोई तवज्जो नहीं दी और भाषण में भी इस पर कुछ नहीं कहा। भाषण देकर वे वापस रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि तिपहिये पर बैठे एक दिव्यांग व्यक्ति ने चप्पल फेंकी थी जिसे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए नेताओं की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। बिहार के विपक्ष के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव नीतीश सरकार और बीजेपी पार्टी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close