Breaking NewsTechTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर दी जानकारी

देश में चल रहे कोरोनाकाल के बीच आज मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट करके यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना नामक वैश्विक महामारी के खिलाफ जारी जंग में हिन्दूओं के पवित्र त्यौहार नवरात्र और आने वाले त्योहारी सीजन के बारे में भी पीएम मोदी संबोधित कर सकते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सरकार त्योहारों से पहले एक और आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।