Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में एक वृद्ध ने लगाए ‘नीतीश चोर है…चोर है…’ के नारे

बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी सभाओं में नेताओं के साथ अब मतदाता भी बोलने लग गए हैं। कुछ मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार के पक्ष में बयानबाजी करते दिख रहे हैं तो अव्यवस्था से पीड़ित कुछ गुस्साए वोटर्स कैमरों के सामने अपना गुस्सा जाहिर करने लग गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को औरंगाबाद के रफीगंज में चुनावी सभा में भाषण देते हुए अपनी सरकार और उम्मीदवार के बारे में तारीफों के पुल बांध रहे थे। इस दौरान एक वृद्ध ने हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अपने दोनों हाथ में कागज लिए वृद्ध चिल्लाने लगा कि ‘नीतीश चोर है… चोर है…’। अचानक हुए इस हंगामे से घबराए सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत उस वृद्ध को गले से पकड़कर काबू कर लिया।

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में हंगामा कर रहे वृद्ध को रोकने की कोशिश करते हुए पुलिस के जवान

चुनावी सभा में वृद्ध के इस तरह विरोध प्रदर्शन के चलते वहां कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण चलता रहा। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वृद्ध को चुप कराया। फिर सीएम नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि उसे छोड़ दीजिए। पुलिस के जवान उन्हें तंग न करें, वह कागज देना चाहते हैं तो ले लीजिए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की चुनावी सभा का यह वीडियो महागठबंधन खेमे में वायरल हो गया है। जिसके बाद नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने वीडियो को ट्विटर पर डाल दिया। उनके कुछ फॉलोवर्स ने लिखा है- किसी की नहीं सुनेंगे, तेजस्वी को चुनेंगे। कई तरह के नारे भी सोशल मीडिया पर गूंजने लगे हैं।

सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा में हंगामा कर रहे वृद्ध को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया है और आगे की पुछताछ कर रही है। सभा स्थल पर शख्स के हंगामे को देखकर नीतीश ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसका आवेदन लाकर दिखाओ। साथ ही, मीडिया से अपील की है कि पहले यह देख लें कि हंगामा कर रहे व्यक्ति अपने हाथों में जो आवेदन ले रखा है वह क्या है उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close