Breaking NewsTechTop NewsWorldछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलविदेशवीडियोसिनेमासोशल मीडिया

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अमेरिकी फैन ने दान की अपने YouTube चैनल की कमाई, कहा सुशांत को मिले न्याय

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहचान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी मौत के बाद उन्हें न्याय दिलाने के लिए भारत से ही नहीं वल्कि विदेशों में बसे हुए उनके फैंस भी उनके लिए न्याय दिलाने की मांग करते हुए दुआ भी कर रहे हैं और आर्थिक सहयोग की पेशकश भी। अब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अमेरिका से एक ऐसे ही फैंस के बारे में जानकारी मिल रही है जो सबको हैरान कर देगी। दिवंगत अभिनेता के पुराने प्रशंसक वरुण कपूर ने अपने YouTube चैनल से अब तक अर्जित अपनी संपूर्ण पूंजी में लगभग $ 731.90 (53,000 रुपये से अधिक) का दान दिया है। उन्होंने सुशांत और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए यह फैसला लिया है।

अमेरिकी यूट्यूबर वरुण कपूर ने घोषणा की है कि उन्होंने यह पैसा न्यूयॉर्क शहर के विवेकानंद सोसाइटी को दान कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने कभी भी चैनल का मुद्रीकरण करने का इरादा नहीं किया। आने वाले समय में, वह अपने YouTube चैनल से प्राप्त धन को अभिनेता के नाम पर ही दान करेंगे।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने यूट्यूबर वरूण कपूर की इस पहल की सराहना की है। यूएसए में रहने वाली श्वेता सिंह ने खुद ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “वेदांत सोसाइटी को दान दिया गया है। इस संगठन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद ने ‘मानवता के उत्थान’ के लिए की थी। भाई (सुशांत) स्वामी विवेकानंद और उनके काम को बहुत मानते थे। “दैवीय शक्ति” उनके साथ बनी रहेगी। “

 

गौरतलब है कि 14 जून को बॉलीवुड
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामले की जांच की, लेकिन अभी तक कोई भी अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के दौरान ये जांच एजेंसियां ड्रग कनेक्शन को लेकर जरूर गिरफ्तारियां कर रही हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close