Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कार्यकर्ता द्वारा सहायता मांगने हेतू फोन करने पर धमकाया-मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं, ऑडियो वायरल

चुनाव आते ही हमारे देश के नेता जनता के पैरों में गिर कर गिड़गिड़ाते हैं और जीतने के बाद इसी जनता को जरूरत पड़ने पर इन नेताओं के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से, जहां देर रात क्षेत्र के एक जरूरतमंद वोटर ने अपने सांसद वरुण गांधी को सहायता की उम्मीद लेकर फोन किया किन्तु बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं। उल्लेखनीय है कि सांसद और जनता के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है जिसके बाद विपक्षी दल बीजेपी पार्टी पर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं।
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी जी असलियत!
जनता की बात सुनना तो दूर की बात, ये महोदय उसको धमकी देते हैं कि मैं तुम्हारे बाप के नौकर नही हूँ जो रात के 10 या 12 बजे आपकी समस्या सुनूँ।
प्रतिनिधि उसको चुनें को हर समय आपके साथ खड़ा नजर आए, कितने भी समय आपकी मदद करने को तैयार रहे। pic.twitter.com/UwRXeRTItD
— राकेश सचान (@Rakesh_Sachan_) October 19, 2020
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने मदद के लिए कथित तौर पर पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी को देर रात फोन किया था। लेकिन देर रात फोन करने के चलते सांसद वरुण गांधी नाराज हो गए और शख्स से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं आपके बाप का नौकर नहीं हूं।’ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में जिस नेता की आवाज है वो वरुण गांधी हैं।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के साथ (फाइल फोटो)
गौरतलब है कि वरुण गांधी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद हैं। वह 2009 में पहली बार सांसद चुने गए थे। 2009 और 2014 में वह सुल्तानपुर के सांसद थे। लेकिन, इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी जगह उनकी मां की चुनावी सीट ने ले ली। अब उनकी मां मेनका गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं।