Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
अभिनेत्री कंगना राणावत को सोशल मीडिया पर वकील मेंहदी रजा ने दी धमकी-कहा बीच शहर में होना चाहिए रेप

अपने बयानों को लेकर आक्रामक रुख अपनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, उड़ीसा के वकील मेंहदी रजा ने सोशल मीडिया पर कंगना राणावत को धमकाते हुए कहा कि इनका बीच शहर में रेप होना चाहिए। बताया जा रहा है कि मेहंदी रजा ओडिशा के झारसुगड़ा डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में वकील हैं। एडवोकेट रजा के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना राणावत के फैंस का गुस्सा देखते हुए एडवोकेट रजा ने अपनी एक पोस्ट में माफीनामा लिखा है। रजा ने लिखा- आज मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी, जिससे कुछ अपमानजनक कमेंट पोस्ट किया गया। किसी भी महिला या कम्युनिटी के बारे में यह मेरा नजरिया नहीं है। मैं खुद हैरान हूं और इसके लिए माफी मांगता हूं। मेरे लोगों से अनुरोध है कि मेरी माफी मंजूर करें। जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं, वे मुझे माफ कर दें। मैं वास्तव में इसके लिए माफी चाहता हूं।
अभिनेत्री कंगना राणावत ने मुंबई की बांद्रा कोर्ट द्वारा शनिवार को अपने खिलाफ धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने की लहर के तहत केस दर्ज करने के आदेश पर एक पोस्ट में लिखा था- कौन-कौन नवरात्रि पर व्रत रख रहा है? फोटो आज के सेलिब्रेशन के हैं, क्योंकि मैंने व्रत रखा है। इस बीच मेरे खिलाफ एक और एफआईआर हुआ है। महाराष्ट्र में पप्पू सेना मुझ पर जुनूनी हो रही है। मुझे ज्यादा याद मत करो, मैं जल्दी ही वहां आऊंगी।
बताया जा रहा है कि इस पूरे विवरण के बाद एडवोकेट मेहंदी रजा ने अपनी फेसबुक आईडी को सुझाया कर दिया है।