Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को कहा ‘आयटम’, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट करके जताया विरोध

अक्सर चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान नेताओं द्वारा मर्यादा लांघते हुए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते रहते हैं। मध्यप्रदेश में उपचुनाव में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो उन्हें मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या आइटम है। इतना कहते ही कमलनाथ मुस्कराने लगे, वहीं उनके समर्थकों ने तालियों के साथ ठहाके लगाना शुरू कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिंह का विरोध हो रहा है।
कमलनाथ जी!
इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं।
कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 18, 2020
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कमलनाथ जी, इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी है, जिसने गांव में मजदूरी करने से शुरुआत की, और आज जन सेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भूखा-नंगा कहा, और एक महिला के लिए आइटम जैसे शब्द का प्रयोग कर अपनी सामंतवादी सोच एकबार फिर उजागर की है।
बता दें कि इससे पहले 11 अक्टूबर को अशोकनगर के राजपुर गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को नंगा भूखा कह दिया था। रिटर्निंग ऑफिसर ने अमर्यादित भाषा मामले में इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना था।