Breaking NewsTechTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
चिराग पासवान ने पीएम मोदी को दी सलाह- आप अपना गठबंधन धर्म निभाने में मेरे ख़िलाफ़ कुछ भी निस्संकोच बोल सकते हैं

बिहार चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन से अलग हो चुकी चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को दिलचस्प मोड़ दे दिया था। विदित हो कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के आकस्मिक निधन के बाद पार्टी पर उनके बेटे चिराग पासवान का पूरा नियंत्रण बना हुआ है। पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को लेकर भाजपा ने चिराग पासवान को चेतावनी दी। इसके बाद भाजपा के कुछ नेताओं ने लोजपा को वोटकटवा पार्टी बोलना शुरू कर दिया। फिर चिराग पासवान द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को हनुमान बताने पर भी एनडीए के नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ स्वर्गीय रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान (फाइल फोटो)
एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने और नीतीश के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की घोषणा के बाद से ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर एनडीए हमलावर बना हुआ है। एनडीए की बीजेपी, जेडीयू और एनडीए से अलग हो चुकी लोजपा पार्टी के बीच चल रही इन बयानबाज़ी को लेकर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने पीएम मोदी को टारगेट करते हुए कुछ ट्विट किए हैं।
मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
आज रविवार को कई ट्वीट करते हुए लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भाजपा नेताओं की आलोचना का स्वागत किया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए। आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।
नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते हैं की वे चिराग के साथ नहीं है।
बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है। प्रधानमंत्रीजी के विकास के मंत्र के साथ मैं और #बिहार1stबिहारी1st प्रतिबद्ध है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
अपने तीसरे ट्वीट में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा कि बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है। प्रधानमंत्रीजी के विकास के मंत्र के साथ मैं और #बिहार1stबिहारी1st प्रतिबद्ध है।
बिहार में विधानसभा चुनावों के प्रचार-प्रसार के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लोजपा को वोटकटवा पार्टी कहा था।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जावडेकर ने कहा था, ‘चिराग पासवान ने बिहार में एक अलग रास्ता चुन लिया है। वे भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हमारी कोई भी B और C टीम नहीं है। बिहार में एनडीए को तीन चौथाई बहुमत मिलने जा रहा है। चिराग पासवान की लोजपा बस एक वोटकटवा पार्टी बन कर रह जाएगी।’
गुरुवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा था कि लोजपा और भाजपा के बीच कोई भी डील नहीं है। इस तरह की बातें प्रचारित की जा रही हैं, लेकिन उसके पीछे भी लोगों के अपने हित हैं। उप-मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि लोजपा एक वोटकटवा पार्टी की तरह है। अगर वह किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है तो उसकी ताकत दो-तीन सीटों से अधिक जीतने की नहीं है। बीजेपी नेता मोदी ने लोगों से यह भी अपील की है कि आप लोजपा के उम्मीदवारों को वोट देकर अपने मत को बर्बाद न करें।