Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्ली
दिल्ली के खेत्रपाल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से गई गर्भवती महिला की जान, परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ लगाये गम्भीर आरोप

डॉ को धरती पर भगवान का रूप कहा जाता है लेकिन जब यही डॉ चंद पैसों के लालच में किसी की जान से खिलवाड़ करते हैं तो सच्चे ईश्वर ही सवालों के घेरे में आ जाते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ है दिल्ली के बाला नगर के क्षेत्र हॉस्पिटल में….जहां कोमल नाम की एक गर्भवती महिला को उसके परिजन डिलीवरी कराने के लिये अस्पताल लाए थे। अस्पताल प्रशासन ने पहले नोर्मल डिलीवरी की बात कही और गर्भवती महिला को भर्ती कराने के लिये बोल दिया। फिर अगले दिन जब डिलीवरी हुई तो जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित थे, लेकिन अचानक अस्पताल प्रशासन ने अजीब कहानी गढ़ना शुरू कर दी और परिवार को डराते हुए कहने लगे कि इनका ऑपरेशन होना है जिसके लिए एक-एक युनिट कर अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित परिवार से 50 युनिट तक बल्ड जमा कराया और प्लाज्मा की भी मांग की।
मरीज के परिजन समझ ही नहीं पा रहे थे ये हो क्या रहा है। जब परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से कोमल की मेडिकल रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने इसे देने से इंकार कर दिया। जब अस्पताल प्रशासन पर दबाव बनाया गया तब जाकर उन्होंने रिपोर्ट सौंपी। उस रिपोर्ट से परिजन और चेतना नहीं हुए और डॉक्टरों से विचार-विमर्श करते रहें। किंतु अगले दिन अस्पताल प्रशासन ने कोमल की मौत की पुष्टि कर दी। इस घटना के बाद अस्पताल के बाहर काफी संख्या में परिजन और उनके समर्थक इक्कठे हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। परिजनों ने मीडिया से बातचीत करते हुए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कोमल की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।